Samsung Galaxy S25 Ultra का रिवियू, क्या कीमत वसूल स्मार्टफोन है यां नहीं?

Samsung एक महंगे फोन और इंडस्ट्री में टॉप क्वालिटी features provide करवाने के लिए जाना जाता है। Apple के बाद में अगर लोगों को किसी कंपनी के महंगे फोन पसंद है तो वह सिर्फ Samsung ही है। Samsung ने Galaxy S25 Ultra लॉंच किया है जिसकी भारत के बाजार में कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए रखी है।

तो चलिये आपको Samsung की तरफ से 1 लाख 25 हजार के इस स्मार्टफोन में क्या मिलने वाला है इसके बारे में जान लेते है।

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

मोबाइल के बेसिक फीचर – 

Samsung का यह मोबाइल 5G को सपोर्ट करता है, और इसके अंदर आपको स्क्रीन के अंदर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल जाता है।  Samsung Galaxy S25 Ultra Android Version v14 के साथ में देखने को मिलेगा। मोबाइल में Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v3.2, 3.5mm Headphone Jack आते है।

स्क्रीन और डिस्प्ले क्वालिटी :

Samsung ने इसमें स्क्रीन काफी बेहतरीन देने की कोशिश की है। Galaxy S25 Ultra में आप 6.83 inch की एक बड़ी Dynamic AMOLED 2X Screen पाएंगे। जिसकी स्क्रीन रेसोल्यूशन 1800 x 3440 pixels की और 454 ppi Pixel Density के अलावा 144 Hz Refresh Rate भी मिल जाता है।

Samsung अपने मोबाइल की डिस्प्ले को Protection देने के लिए काफी अच्छा काम किया है। इसमें आपको Corning Gorilla Glass Victus Plus का स्क्रीन protection मिल जाता है। Samsung की Punch Hole Display Always-on Display, HDR10+, Curved Display फीचर के साथ में आती है। 

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

मोबाइल की कैमरा और विडियो क्वालिटी :

Samsung की हमेशा से ही कैमरा क्वालिटी बहुत शानदार ही देखने को मिलती है। ऐसे में इस बार भी इस फोन में सैमसंग ने 200 MP Quad Rear Camera with OIS के साथ में दिया है। जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी में एक DSLR कैमरा की तरह की फोटो क्लिक कर पाएंगे।

Samsung के इस कैमरा से क्लिक की हुई फोटो का साइज़ अच्छा होगा और आप Zoom करने पर इन फोटो में किसी भी प्रकार से फटती हुई फोटो नहीं देखेंगे। 4K UHD Video Recording इस कैमरा से आप ही कर ही सकेंगे वही सैमसंग का सामने का कैमरा भी 60 मेगा पिक्सेल का है जिससे काफी अच्छी विडियो रिकॉर्ड और फोटो को क्लिक किया जा सकेगा। 

Techno भारत मेँ करेगा सस्ती कीमत पर बेहतरीन फीचर वाला मोबाइल? जानिए कीमत और फीचर

प्रॉसेसर और सैमसंग की रेम रॉम 

सैमसंग अपने मोबाइल में 12 जीबी की अच्छी रेम और 256 GB की Inbuilt Memory दी है। इसके अंदर एक बहुत ही बढ़िया Snapdragon का Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset Octa Core Processor दिया है। इस प्रॉसेसर के कारण आपको फोन में काम करते समय यां मल्टीटासकिंग के समय किसी भी प्रकार की हैंग होने वाली दिक्कत नहीं होगी। 

बैटरि और चार्जर : 

Samsung ने अपने Galaxy S25 Ultra में 5100 mAh की बैटरि दी है जो इस कीमत पर थोड़ी और बड़ी हो सकती थी। इसके साथ में C Type 65W Fast Charger आता है और 45W Wireless Charging का ऑप्शन भी मिलता है, इसके साथ साथ आप इसमें 10W Reverse Charging का भी फीचर देख सकते है।

OPPO Find X7 Ultra के Specifications और Feature

निष्कर्ष – 

आप इस मोबाइल को 1 लाख 25 हजार से से अधिक रुपए लगाकर खरीदना चाहते है तो मुझे नहीं लगता की इसे खरीदना चाहिए। इसमें इस प्रकार के कुछ ज्यादा खास फीचर इस कीमत में हाई नहीं, आप इससे अच्छा Iphone Company के एक बढ़िया मोबाइल को इस कीमत में खरीद पाएंगे।

परंतु वैसे Samsung ने इस किमत में कैमरा और प्रॉसेसर क्वालिटी काफी बढ़िया दी है। जिन लोगों ने इस फोन का इस्तेमाल किया है उनका मानना है की फोन की बैटरि की परफॉर्मेंस मोबाइल थोड़ा सा पुराना होने के बाद काफी ज्यादा घट जाती है।

Honor Magic 6 Pro होगा लॉंच, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

Leave a comment