20 हजार से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन, फीचर देखकर आपका मन भी खरीदने को करेगा

कम कीमत पर एक अच्छा स्मार्टफोन किसे नहीं चाहिए होता है, हर कोई चाहता है की वह कम खर्चा करके अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन खरीद लें। ऐसे में आप थोड़ा रिसर्च करते है तो आपको इंटरनेट पर अनेक ऐसी कंपनी के मोबाइल देखने को मिल जाते है जिनहे आप कम कीमत में पा सकते है।

परंतु अधिकतर लोगों को रिसर्च करने का टाइम नहीं होता यां उन्हे इतना ज्यादा मोबाइल के प्रॉसेसर और चिपसेट से जुड़ी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हमने आपके लिए 3 ऐसे स्मार्टफोन को छांटा है जिनकी कीमत सिर्फ 20 हजार रुपए के अंदर है परंतु फीचर इससे भी ज्यादा प्राइस के फोन के मिल जाते है।

पढ़ें : 8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

20 रुपए के अंदर बढ़िया प्रॉसेसर और कैमरा वाले स्मार्टफोन

इस लिस्ट में हमने Realme तथा Moto जैसी इंडस्ट्री की मशहूर कंपनी के मोबाइल को इस लिस्ट में जोड़ा है। जिनकी आपको बढ़िया कस्टमर सर्विस और अपने नजदीक सर्विस सेंटर दोनों मिल जाते है। तो चलिये इन मोबाइल के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Realme Narzo 70 Pro :

20 हजार की कीमत में सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस वाले मोबाइल में इस मोबाइल को काफी सारी टेक एक्सपेर्ट साइट ने टॉप पर रखा है। जिसका कारण आपको इस मोबाइल में मिलने वाली रेम, प्रॉसेसर तथा कैमरा सभी है। 19499 रुपए में Realme आपको Narzo 70 Pro में 8 जीबी की रेम के साथ 128जीबी की रॉम तो देता ही है।

इसके साथ साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रॉसेसर, Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) सीपीयू के साथ में आता है। इसके चलते आप इस मोबाइल में बड़े गेम का अच्छा एक्सपिरियन्स ले पाएंगे।

इसके अंदर 50 मेगा पिक्सेल का एक मुख्य बैक कैमरा वाइड एंगल के साथ में मिलता है। 8 MP का अल्ट्रा वाइड, 2 MP का Macro Camera भी मिलता है। IMX890, CMOS image sensor, Exmor-RS CMOS Sensor भी इस कैमरा में मिलते है।

4096 x 3072 Pixels में आप इस मोबाइल से फोटो क्लिक कर सकते है। इसके साथ में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे काफी सारे फीचर मिलेंगे। 

मोबाइल में 5000 mAh की एक बैटरि मिलती है, जिसे लॉन्ग टाइम आप एक बार चार्ज करके चला सकते है। इसका 67W का चार्जर मोबाइल की बैटरि को 50 % सिर्फ 19 minutes में चार्ज कर देता है। इसके अलावा इस मोबाइल की Full HD Plus 1080×2400 px रेसोल्यूशन वाली AMOLED Display है। 

मोबाइल में Dual Nano Sim डालती है और दोनों सिम 5जी सपोर्ट करती है। इस मोबाइल का फिंगरप्रिंट स्कैनर मोबाइल की डिस्प्ले में मिलता है। इसके इंडिया के अंदर March 19, 2024 को लॉंच किया गया था, Realme Narzo 70 Pro की आज के समय में कीमत 19500 रुपए है।

जरूर पढ़ें : Honor Magic 6 Pro होगा लॉंच, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

Moto G54 स्मार्टफोन

Moto india के अंदर आजकल काफी Budget Friendly Smartphone को लॉंच कर रहा है, जिनके अंदर एक अच्छी क्वालिटी भी होती है। 6000 mAh की बैटरि के साथ में Turbo 30W के बड़े चार्जर के साथ में आता है, जो आपको एक लंबे टाइम तक का बैटरि बैकअप दे देता है।

इस मोबाइल में कंपनी ने Dual Back Camera दिये है, 50 MP का एक बड़ा Wide Angle, Primary Camera और दूसरा 8MP का Ultra-Wide Angle Camera दिया है। जिसके साथ में आपको Phase Detection, autofocus, Exposure compensation, ISO control, 8 x Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark जैसे अलग अलग फीचर दे देते है।

आप इस मोबाइल के बैक कैमरा की मदद से 8150 x 6150 Pixels की रेसोल्यूशन में इमेज क्लिक कर सकते है। वहीं यह आपको 1920×1080 PX में 30 fps के साथ Dual Video Recording करने का एक शानदार फीचर देता है जो इसे बाकी मोबाइल से अलग बनाता है।

इसके अंदर सिंगल सेलफ़ी कैमरा आता है जो 16 मेगापिक्सेल का है जिससे आप 30 फ्रेम पर 1920×1080 PX रेसोल्यूशन में विडियो बना सकते है।

इस मोबाइल में भी आपको 8जीबी की रेम मिलती है और 128जीबी की रॉम मिलती है, जिसे आप 1टीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है। इसमें भी आपको Realme के मोबाइल की तरह एक बढ़िया MediTek का MediaTek Dimensity 7020 प्रॉसेसर मिलता है।

Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का 64 bit का Architecture वाला सीपीयू मिलता है। जो आपको अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार से मोबाइल को हैंग होने जैसी दिक्कत का सामना करने नहीं देता है।

इस मोबाइल को आप Black, Blue, Green, Midnight Blue, Mint Green, Pearl Blue जैसे अलग अलग काफी सारे कलर में खरीद सकते है।

जरूर पढ़ें : Samsung Galaxy S25 Ultra का रिवियू, क्या कीमत वसूल स्मार्टफोन है यां नहीं?

OnePlus Nord CE 3 5G

नयें लॉंच हुए 5G Support मोबाइल में OnePlus के वैसे तो काफी सारे मोबाइल फोन है परंतु 20 हजार से कम कीमत में यह काफी कमाल का फोन है। इस मोबाइल में आपको कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 782G Octa core (2.7 GHz, Single core, Kryo 670 + 2.2 GHz, Tri core, Kryo 670 + 1.9 GHz, Quad core, Kryo 670) का 6nm प्रॉसेसर दिया है। Snapdragon के प्रॉसेसर काफी तकड़े माने जाते है जो आपके मोबाइल को हैवि वर्क के समय भी कूल रखने में मदद करते है।

One Plus ने अपने इस मोबाइल में Adreno 642L का ग्राफिक्स भी दिया है। इसमें आप 8 जीबी की रेम के साथ में 128 जीबी का एक्सटर्नल स्पेस पाते है जिसे 1टीबी तक बढ़ा सकते है। 6.7 इंच की Fluid AMOLED Display Full HD plus में इस कीमत में मिल जाती है।

इसके अंदर कंपनी की तरफ से तीन कैमरा 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera तथा 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और तीसरा कैमरा 2 MP f/2.4, Macro Camera है। इन कैमरा में आपको तीन अलग अलग शूटिंग ऑप्शन Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Macro Mode मिल जाते है।

इसके अलावा 20 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus जैसे और भी काफी सारे बेहतरीन कैमरा के अंदर फंकशन मिलेगे। इसके अंदर Quick Charging  Super VOOC, 80W का चार्जर मिलता है जो आपके मोबाइल की 5000 mAh की बैटरि को 15 मिनट में 61% चार्ज कर देगा।

जरूर पढ़ें : बेहतरीन डिज़ाइन और फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ POCO का यह मोबाइल आता है सिर्फ 6800 रुपए में

निष्कर्ष –

तो दोस्तो मैंने आपके साथ 20 हजार में जो फोन सबसे बेस्ट फीचर, कैमरा क्वालिटी, एक टकदा प्रॉसेसर और बड़ी बैटरि देता है उनकी जानकारी शेयर की है। इन सभी मोबाइल के प्रॉसेसर इस कीमत में काफी ज्यादा शानदार है और इसके साथ में बड़ी बैटरि के साथ में अलग अलग कलर वेरिएंट मौजूद है।

आपको भी इनमें से कोई फोन पसंद आता है तो आप अपने 20 हजार के बजट में ऑनलाइन इनमें से किसी भी फोन को खरीद सकते है। इसके अलावा भी आप अलग अलग टेक साइट पर इनके रिवियू चेक करेंगे तो बढ़िया ही देखने को मिलेगा।

Leave a comment