आपको हमारे इस ब्लॉग पर टेक्नॉलजी की दुनियाँ में आने वाले नयें मोबाइल फोन, लैपटॉप, एअरबड्स तथा अन्य गजेट्स के बारे में जानकारी शेयर की जाएगी। आपको इन सभी गजेट्स के रिवियू करके उनके फीचर स्पेसिफिकेशन और कमियों के बारे में जानकारी देंगे। ताकि आप कोई भी प्रॉडक्ट खरीदने से पहले उसकी दोनों साइड को आसानी से जान पाएँ।
हमारे ब्लॉग पर जो भी टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है वे सब Expert लेखकों द्वारा जाँचकर शेयर की जाती है। अगर आपको कोई जानकारी गलत लगे तो आप हमें कमेंट में बता सकते है ताकि हम उसमें सुधार कर सकें।
टॉपिक जो हम कवर करते है:-
- टेक्नॉलजी
- मोबाइल
- लैपटॉप
- स्मार्टवॉच
- New Technology Update
लेखक:
पवन सिंह :
मैंने कंप्यूटर साइन्स में बेचलर की डिग्री की हुई है, मुझे टेक्नॉलजी, मोबाइल जैसे गजेट्स के बारे में जानना काफी अच्छा लगता है। मैं इस ब्लॉग पर आपको नयें आने वाले मोबाइल के फीचर, उसकी कमियाँ, उसकी परफॉर्मेंस कैसी है इससे जुड़ी जानकारी शेयर करूंगा।
साथ ही आपको नयें Technology Update भी समय समय पर ब्लॉग पर देता रहूँगा। आप किसी भी प्रकार का सुझाव देने के लिए हमें हमारे ईमेल पर यां कांटैक्ट फॉर्म की मदद से जुड़ सकते है।