Xiaomi बेहतरीन मोबाइल और कुछ नया मोबाइल में लाने के लिए जाना जाता है। बाजार में काफी सारे AI फीचर के साथ में मोबाइल लॉंच होने के चलते Xiaomi भी अपना एक नया मोबाइल शानदार कीमत पर AI फीचर के साथ लॉंच कर रहा है।
Xiaomi का यह मोबाइल फोन F Series की सेगमेंट में सबसे बेहतरीन होने वाला है। Snapdragon के प्रॉसेसर के साथ में आपको 8 जीबी से लेकर 16 जीबी तक के आरईएम वेरिएंट मिलने वाले है। इन सभी कारणो के चलते हम इस फोन की Specification को पता करके आपको बताएँगे की इस मोबाइल को खरीदना चाहिए यां नहीं?
20 हजार से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन
POCO F6 स्मार्टफोन की Specification कैसी रहेगी जानिए?
इस मोबाइल को अभी तक इंडिया में लॉंच नहीं किया गया है, ऐसे में इस मोबाइल के ज्यादा फीचर के बारे में सामने नहीं आ पाया है। परंतु Unofficial तरीके से जो फीचर और स्पेशिफिकेशन इसके टेक एक्सपर्ट बता रहे है और जहां इन्हे पहले लॉंच किया जा चुका है उन कंट्री में कौनसे फीचर मिले है इस पर बात करते है।
मोबाइल की बॉडी मटिरियल और बिल्ड क्वालिटी :
POCO के इस मोबाइल का साइज़ आपको 160.5 x 74.4 x 7.8 mm Dimensions में 180 ग्राम के आसपास वजन के साथ देखने को मिल जाएगा। इसके अंदर दो नैनो 5जी सपोर्ट सिम इस्तेमाल की जा सकती है और आपको मोबाइल IP64 dust and water resistant प्रूव मिलने वाला है।
मोबाइल की परफॉर्मेंस कैसी रहेगी
Xiaomi ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon का Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रॉसेसर को Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-X4 & 4×2.8 GHz Cortex-A720 & 3×2.0 GHz Cortex-A520) CPU के साथ में बाजार में लाने का सोचा है। प्रॉसेसर के हिसाब से मोबाइल की परफॉर्मेंस देखें तो बहुत जबर्दस्त होने वाली है।
क्योंकि ज़्यादातर Snapdragon के नयें प्रॉसेसर आपके मोबाइल को Multitasking, Gaming, Editing जैसे अलग अलग App एक साथ चलाने पर भी अच्छी परफॉर्मेंस देते है। इसके अंदर Adreno 735 GPU भी Android 14 Operating System के साथ में मिलेगा।
मोबाइल के रेम और रॉम के हिसाब से आप अलग अलग 4 वेरिएंट देख सकते है। इसमें पहले वेरिएंट में आपको 8 जीबी रेम के साथ में 256 जीबी की इंटरनल मेमोरी, दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रेम के साथ 256 जीबी का स्पेस देखते है।
इसके बाद ऊपर के दो वेरिएंट में आपको 512 जीबी की रॉम मिलेगी परंतु रेम सिम्पल 12 जीबी यां फिर 12GB UFS 4.0 RAM मिल जाती है। इस मोबाइल में आपको कंपनी के तरफ से कोई एक्सट्रा कार्ड स्लॉट नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण आप मोबाइल खरीदने के बाद इसमें स्पेस कम पड़ने पर एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से इंक्रीज़ नहीं कर पाएंगे।
Infinix ने लांच किया ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन जिसके सामने DSLR भी भरेगा पानी
मोबाइल फोटो और विडियो क्वालिटी कैसी होगी?
इस मोबाइल के अंदर आप कैमरा से 4K क्वालिटी में 30 0उर 60FPS पर विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सबसे बेहतरीन बात यह है की आप 240 FPS तक 1080 पिक्सेल की रेसोल्यूशन में भी विडियो बना सकते है।
Poco के इस फोन में आपको 2 बैक कैमरा देखने को मिलते है, जिसमें पहला कैमरा 50 MP का है और Ultra Wide में दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। आप बैक कैमरा से Full HD में फ्लैश लाइट के साथ फोटो क्लिक कर सकते है।
मोबाइल का फ्रंट कैमरा भी एक बहुत अच्छी क्वालिटी में मौजूद है। जिसमें आप 20 MP, f/2.2 में Wide Angel में HDR Feature के साथ में कैमरा पाएंगे। 1080 पिक्सेल तक की रेसोल्यूशन में फ्रंट कैमरा आपको 30 और 60 fps पर विडियो रिकॉर्ड का ऑप्शन देता है।
8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन
मोबाइल की डिस्प्ले और स्क्रीन क्वालिटी
इस मोबाइल की स्क्रीन आपको काफी अच्छे लैवल की brightness के साथ में मिलती है। 2400 nits Peak Brightness वाली डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ज्यादा शानदार होती है। मोबाइल में कंपनी ने 6.67 inches की एक बड़ी AMOLED Display Corning Gorilla Glass, Glass Victus Screen Protection के साथ प्रोवाइड कारवाई है।
बैटरि और सेन्सर से जुड़ी अन्य जानकारी
आपको भी एक बार मोबाइल फुल चार्ज करके लंबे टाइम तक चलाने की आदत है, तो इसमें आपको बड़ी बैटरि मिलेगी। 5000 mAh की बैटरि को चार्ज करके आप 1 दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते है। मोबाइल के साथ 90 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर C Cable के साथ आता है जिससे आप अपने मोबाइल की बैटरि को बहुत कम समय में चार्ज कर पाएंगे।
इस मोबाइल में आपको फिंगरप्रिंट सेन्सर स्क्रीन के अंदर देखने को मिलेगा। stereo speakers होने के कारण दोनों साइड से आपको बढ़िया क्वालिटी में सॉन्ग की वॉइस मिलेगी। यह मोबाइल titanium color में बाजार में आने वाला है।
भारतीय बाजार में POCO F6 को 35 हजार रुपए की कीमत में लॉंच किया जा सकता है। इसके अंदर अलग अलग वेरिएंट स्पेस और रेम के हिसाब से है तो हर वेरिएंट में आपको प्राइस में थोड़ा डिफ़्रेंस देखने को मिल सकता है।
OnePlus Ace 3V कब होगा लॉंच? जानिए फीचर
निष्कर्ष –
दोस्तो आपको भी AI के फीचर की जरूरत पड़ती है तो आप इस प्रकार के मोबाइल को खरीद सकते है। Gaming के लिए आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो Snapdragon के Processor और 12 GB की एक बड़ी रेम के साथ यह बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
मोबाइल की बड़ी बैटरि, 5 Support, बढ़िया Display और High Quality के Sterio Speaker होने के कारण ज़्यादातर लोगों का यह मोबाइल पहली पसंद बनने वाला है। आप इस मोबाइल सिर्फ एक कलर वेरिएंट में ही खरीद पाएंगे।