मोबाइल फोन की क्वालिटी प्रॉडक्ट के मामले में वन प्लस सबसे आगे शामिल कंपनी में से एक है। हर बार वन प्लस अपने ग्राहकों को एक्स्ट्रा फीचर और specification देने की कोशिश करती रहती है। ऐसा ही एक मोबाइल फोन फीचर, कैमरा क्वालिटी और धमदार बॉडी के साथ में वन प्लस लॉंच करने वाला है जिसका नाम OnePlus Ace 3V है।
आज हम इस मोबाइल फोन में आपको रेम, रॉम, प्रॉसेसर, कैमरा क्वालिटी और किस प्राइस रेंज में यह मोबाइल लॉंच होगा? इसकी डिटेल्स जानकारी शेयर करने वाले है।
रेम, रॉम :-
वन प्लस का यह मोबाइल 12 जीबी और 16 जीबी के दो रेम वेरिएंट में आएगा। इसके अंदर आपको 256 और 512 जीबी की मेमोरी मिलती है जिसे आप किसी एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा नहीं सकते है।
इसमें आपको LPDDR5X Type की रेम मिल जाती है। Adreno 732 Graphics के साथ यह मोबाइल आने वाला है।
प्रॉसेसर और चिपसेट :
आपको प्रॉसेसर काफी तकड़े वाला Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) देखने को मिलता है। जो gaming में आपको बहुत बढ़िया experience देने वाला है। इसके साथ साथ Octa-core सीपीयू और Adreno 732 जीपीयू मिलता है।
आंड्रोइड 14 के साथ में ColorOS 14 ऑपरेशन सिस्टम इस मोबाइल में user को मिलेगा। Snapdragon का प्रॉसेसर है तो फोन के अंदर आप Gaming और बड़े बड़े टास्क को आसानी से पूरे कर पाएंगे।
डिस्प्ले और स्क्रीन :
वनप्लस इस प्राइज़ के अंदर आपको 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले देने जा रहा है, जिसका 120 Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन की रेसोल्यूशन 1240×2772 px में है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 का है।
मोबाइल में आपको Bezel less punch hole display मिल जाएगी। Screen to Body Ratio ब्रांड के द्वारा 93.5 % तक क्लैम किया जा रहा है। परंतु एक्सपर्ट की माने तो स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 89.64 % के आसपास है।
कैमरा क्वालिटी :
बैक कैमरा क्वालिटी :
फोन के अंदर सबसे ज्यादा जरूरी कैमरा ही होता है। इसके लिए आपको यहाँ प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का मिलता है। जिसमें 26 mm का focal लेंथ, 79 डिग्री तक का साइड व्यू देखने को मिलेगा।
इसमें आपको 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। जिसकी 16 एमएम की Focal Length होगी। कैमरा ऑटोफोकस के साथ में आते है, IMX882, Exmor-RS CMOS Sensor कैमरा में मौजूद है। कैमरा के अंदर फ्लैश लाइट मिलती है।
कैमरा की इमेज की रेसोल्यूशन काफी हाइ है जो 8150 x 6150 Pixels में है। आप एक साथ अलग अलग Angel में काफी सारी फोटो लेना चाहते है तो आपको Continuous Shooting का ऑप्शन भी मिलता है। आप High Dynamic Range mode (HDR) में भी कैमरा से फोटो को क्लिक कर सकते है।
इसके अलावा 20X तक का डिजिटल ज़ूम भी मिलता है। Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे कैमरा फीचर के साथ में मोबाइल आता है।
आप 3840×2160 रेसोल्यूशन 60FPS और 1920×1080 रेसोल्यूशन में 30FPS पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। Slow Motion में Video Recording का ऑप्शन भी यूजर को इस मोबाइल में देखने को मिलेगा।
फ्रंट कैमरा क्वालिटी :
इसके बाद मोबाइल के फ्रंट कैमरा के बारे में भी कुछ जान लिया जाए। फ्रंट कैमरा आपको सिंगल मिलता है जो 16 मेगा पिक्सेल का होगा। फ्रंट कैमरा में भी आपको फ्लैश लाइट का ऑप्शन मिल जाता है। फ्रंट कैमरा से आप 1920×1080, 1280×720 @ 30 fps पर विडियो को रेकॉर्ड कर सकते है।
बैटरि और चार्जर :
मोबाइल की सबसे ज्यादा कमाल की चीज मौजे बैटरि और इसका चार्जर लगा है। आप इस मोबाइल की बैटरि को 26 मिनट में पूरा 100% चार्ज कर सकते है। क्योंकि मोबाइल का चार्जर आपको Super VOOC 100 W का फास्ट चार्जर मिल जाता है।
बैटरि 5500 MAh की है जो काफी बढ़िया है और C Type की Cabel मोबाइल में मिलती है। यानि आपका डाउन हुआ मोबाइल 30 मिनट तक तो चार्ज हो ही जाएगा।
स्पेशल फीचर :
5G Supported मोबाइल फोन है, दोनों नैनो सिम मोबाइल में इन्सर्ट होगी। मोबाइल के अंदर Stereo Speaker मिल जाते है। मोबाइल में आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर देखने को मिल जाता है। मोबाइल वॉटरप्रूव है और इसकी इंडिया में प्राइस की बात की जाए तो 23 हजार से लेकर 24 हजार तक के बीच में बताई जा रही है।
बताया जा रहा है की मोबाइल पर्पल और ग्रे दो कलर वारिएंट में लॉंच होगा। मोबाइल ग्लास फ्रंट और बैक के साथ प्लास्टिक फ्रेम के साथ में आएगा। इस प्राइस रेंज के अंदर अगर मोबाइल लॉंच होता है तो अच्छे फीचर और Specification दे रहा है।