Realme GT 5 Pro होगा इंडिया में इन फीचर के साथ लॉंच, जानिए कीमत?

Realme ने India के बाजार में अपने न्यू मोबाइल से धमाल मचाने का सोचा है। शानदार कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन चिपसेट के साथ realme GT 5 Pro भारत में आने वाला है। आज हम आपको यहाँ इस मोबाइल फोन के Basic Features, इसमें किस प्रकार का कैमरा और विडियो क्वालिटी रहने वाली है इसकी डिटेल्स जानकारी शेयर करने वाले है।

आप इस मोबाइल की Specification के बारे में जानकार इसे खरीदना चाहिए यां इस Price Range में कौनसा मोबाइल आपको इससे बेहतर मिल सकता है इसकी भी चर्चा करेंगे।

जरूर पढ़ें : OnePlus Ace 3V कब होगा लॉंच? जानिए फीचर और कैमरा क्वालिटी

रेम और रॉम

ज़्यादातर कंपनी अपने मोबाइल फोन अलग अलग रेम और रॉम वेरिएंट में उतारती है, उसी प्रकार से रियलमी ने भी अलग अलग वेरिएंट में इस मोबाइल को उतारा है। जिसमें आपको 12 जीबी रेम से साथ 256 जीबी रॉम और 16 जीबी रेम के साथ में 256GB, 512GB, 1TB रॉम वेरिएंट में मोबाइल देखने को मिलेगा। 

इसमें आपको मेमोरी के लिए 16GB वाले वर्शन में 3 अलग अलग वेरिएंट देखने को मिलते है। वहीं आपको कोई कार्ड स्लॉट नहीं मिलता है तो आप अपने मोबाइल की मेमोरी को किसी एक्सटर्नल कार्ड की मदद से नहीं बढ़ा पाएंगे।

शानदार कैमरा क्वालिटी : 

हम में से ज़्यादातर लोग मोबाइल की कैमरा क्वालिटी पर जरूर गौर करते है। इसके अंदर आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलते है। जिसमें 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 23mm wide लेंस के साथ में आता है।

वहीं दूसरा कैमरा भी 50 मेगा पिक्सेल का ही है परंतु इसमें आपको 65mm का periscope telephoto देखने को मिल जाता है।  जिसके अंदर 2.7x का ऑप्टिकल ज़ूम का फीचर है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का ultrawide angel camera है। 

मोबाइल में आप बेहतरीन 8K Resolution की 24fps पर विडियो रेकॉर्ड कर सकते है। 30/60fps पर आप 4K में हाइ क्वालिटी विडियो रेकॉर्ड कर सकते है। इसके अलावा आपको 30/60fps में 1080p रेसोल्यूशन में भी विडियो रेकॉर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है। 

gyro-EIS, Dolby Vision जैसे बेहतरीन फीचर आपको Realme इस मोबाइल के अंदर देने वाला है। कैमरा में ऑटो फोकस मौजूद है, अलग अलग कलर में फ्लैश लाइट का फीचर भी कैमरा में है। 

8150 x 6150 Pixels रेसोल्यूशन में आप अपनी इमेज को इस फोन से ले पाएंगे। Digital Zoom Auto Flash Face detection Filters Touch to focus, Continuous Shooting High Dynamic Range mode (HDR) सभी देखने को मिल जाते है।

इसमें सबसे खास बात यह है की आप Dual Video Recording भी कर सकते है। अब आगे इसके सेल्फी कैमरा के क्या फीचर है इसके बारे में भी कुछ जानकारी लेते है। 

फ्रंट कैमरा आपको 32MP का Wide Angle में सिर्फ सिंगल कैमरा देखने को मिल जाता है, जो 22 mm focal length के साथ में है। फ्रंट कैमरा की मदद से आप 4K@30fps, 1080p@30fps में विडियो को रेकॉर्ड कर पाएंगे। 

कुल मिलकर हम इस फोन के कैमरा की बात करें तो यह मान सकते है की यह एक बेहतरीन फोन होने वाला है। आपको भी फोन कैमरा देखकर खरीदना होता है तो आप इसे खरीद सकते है। 

बेहतरीन चिपसेट और प्रॉसेसर : 

माना जा रहा है की Realme का यह मोबाइल फोन Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 के चिपसेट के साथ में बाजार में उतरने वाला है। जिसके अंदर आपको Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) सीपीयू मिलेगा और Adreno 750 जीपीयू मिलेगा।

इस मोबाइल का ऑपरेशन सिस्टम वर्शन Android 14 होगा। जो इस प्राइस में आपको एक बढ़िया प्रॉसेसर दे रहा है जिसमें आप गेम खेलने का लुत्फ उठा सकते है। 

जरूर पढ़ें : Infinix ने लांच किया ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन जिसके सामने DSLR भी भरेगा पानी

हाइ क्वालिटी डिस्प्ले और स्क्रीन : 

मोबाइल की डिस्प्ले Full HD AMOLED है और डिस्प्ले साइज़ 6.78 इंच का है। डिस्प्ले के आस्पेक्ट रैशन की बात करें तो 9:20 का है। Screen to Body Ratio 91.43 % तक का Calculated है, परंतु ब्रांड के द्वारा 94.2 प्रतिशत तक बताया जा रहा है। 

Bezel Less Punch Hole Display है, HDR 10+ सपोर्ट डिस्प्ले है, Refresh Rate 144 Hz का है। स्क्रीन की रेसोल्यूशन भी 1264 x 2780 pixels की है। 

बड़ी बैटरि और फास्ट चार्जर : 

मोबाइल में बेहतरीन क्वालिटी की बैटरि दी गयी है जो 5400 MAh की है। इसके अंदर आपको दो प्रकार के चार्जर मिलते है, जिसमें 100W का एक Wired Charger और 50W का Wireless चार्जर मिलता है। कंपनी दावा करती है की 50% मोबाइल सिर्फ 12 मिनट में चार्ज कर देगा।

अगर मोबाइल में Wireless Charger मिलता है तो यह बाकी मोबाइल फोन के मुक़ाबले काफी बढ़िया ऑप्शन है आपके लिए। इसमें Wired Charger में C टाइप केबल मिलेगी।

मुझे इसकी बैटरि और चार्जर के साथ में चार्जिंग स्पीड तीनों ही काफी अच्छी लगी जो आपको इस कीमत में मिल रहे है।

स्पेशल फीचर : 

मोबाइल के तीन कलर वेरिएंट Black, Silver और Orange में मिलते है। डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल जाता है, स्टीरियो स्पीकर भी मोबाइल में मिलेंगे।

मोबाइल का बैक और फ्रंट दोनों ग्लास के के है और बॉडी पॉलीमर की है और मोबाइल का फ्रेम एलुमिनियम का है। दोनों Dual Nano Sim 5G सिम चलेगी। मोबाइल का वजन 214 ग्राम से लेकर 220 ग्राम तक बताया जा रहा है जो हो सकता है थोड़ा ज्यादा लगे।

माना जा रहा है की यह मोबाइल इंडिया में मई 2024 तक लॉंच कर दिया जाएगा। इसका प्राइस अभी तक नहीं बताया गया है परंतु कुछ टेक एक्सपर्ट का मानना है की मोबाइल आपको बाजार में 39 से 40 हजार में रुपए की किमत में देखने को मिल सकता है। 

जरूर पढ़ें : Honor Magic 6 Pro होगा लॉंच, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

Leave a comment