Honor Magic 6 Pro होगा लॉंच, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

भारत के अंदर हर रोज कोई न कोई मोबाइल कंपनी अपना नया मोबाइल लॉंच करती रहती है। हर मोबाइल में कुछ अलग फीचर, कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक भरपूर स्पेस और फीचर वाला फोन ऑनर जल्द ही लॉंच करने वाली है।

आज हम आपको ऑनर के इस नयें लॉंच होने वाले मोबाइल की Specification के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले है। की इस मोबाइल की बाजार कीमत क्या हो सकती है? इसमें कितनी RAM होगी तथा कौनसे प्रॉसेसर के साथ में यह मोबाइल बाजार में उतरने वाला है।

रेम और रॉम :

इस मोबाइल की RAM की बात करें तो यह 12 और 16 जीबी RAM के दो Variant में आने वाला है। जिसमें आप 12 जीबी रेम के साथ में 256 GB रॉम यां 512 GB रॉम वाला मोबाइल ले सकते है। वहीं आप 16 GB रेम के साथ में 512 GB रॉम यां फिर 1 TB की storage capacity के साथ में ले सकते है।

डिस्प्ले और स्क्रीन :

ऑनर ने आपको Magic 6 Pro के अंदर 6.8 इंच की एक बड़ी OLED डिस्प्ले दी है। जिसकी Display Density 453 ppi है जो की बेस्ट क्लास की है। इसके अंदर Screen to Body Ratio 91.95% है जो काफी बढ़िया है। आपको स्क्रीन की साइड में ज्यादा खाली स्पेस देखने को नहीं मिलेगा।

Screen 1280×2800 px की Full HD Plus Resolution के साथ में आता है। मोबाइल की डिस्प्ले Bazel less punch hole होगी। HDR 10 और HDR 10+ के साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट इस मोबाइल की स्क्रीन मे मिलेगा। ये सभी फीचर पैसा वसूल फीचर है।

कैमरा :

ज़्यादातर लोगों को मोबाइल के कैमरा की specification जानना जरूरी होता है। क्योंकि कैमरा की मदद से ही हमारी पिक्चर की क्वालिटी आ पाएगी। Honor Magic 6 Pro में 50 MP f/1.4, Wide Angle, Primary Camera तथा 50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera मिलेगा। इसके साथ में आपको 180 MP f/2.6, Periscope Camera भी देखने को मिलता है।

कैमरा बढ़िया क्वालिटी का होने के कारण आप इसमें 8150 x 6150 Pixels की रेसोल्यूशन की फोटो auto focus में क्लिक कर सकते है। Continuous Shooting, High Dynamic Range mode के दो मोड में आप विडियो शूट कर सकते है।

3840×2160 रेसोल्यूशन पर आप 30 fps विडियो रेकॉर्ड कर सकते है। 1920×1080 Resolution पर आपको 60 fps पर विडियो रेकॉर्ड करने का ऑप्शन भी मिलता है।

आप अपनी Slow Motion में भी विडियो को इस मोबाइल की मदद से capture कर पाएंगे। इसके अलावा कैमरा के फीचर में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे फीचर तो मिलते ही है।

सेलफ़ी कैमरा की बात की जाए तो 50 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera autofocus के साथ में मिलता है। सेल्फी कैमरा के अंदर आप दोनों रेसोल्यूशन पर सिर्फ 30 fps पर विडियो को रेकॉर्ड कर सकते है।

प्रॉसेसर और चिपसेट :

मोबाइल आपको OS 14 के साथ में मिलने वाला है। Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ में बाजार में मोबाइल को उतारा जा रहा है। जो आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस को एकदम टॉप पर रखने वाला है।

Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X3 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) सीपीयू के साथ होने के कारण इस मोबाइल में बढ़िया गेम को बिना किसी अड़चन के खेल पाएंगे।

बैटरि और चार्जर :

5600 mAh की बड़ी Li-Polymer नॉन रिमूवल बैटरि के साथ में आएगा। 80 W का फास्ट चार्जर C Type के साथ में आएगा जो आपके मोबाइल को बड़ी जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा। बैटरि बैकअप के बारे में मोबाइल आने के बाद ही बताया जा सकता है।

Key Point :

मोबाइल को 2024 के अंदर सेप्टेम्बर में लॉंच करने को कहा जा रहा है। जो black, blue, Green, Purple, White जैसे 5 कलर में आएगा। इस मोबाइल की कीमत भी 60 हजार रुपए से लेकर 65 हजार रुपए तक बताई जा रही है।

निष्कर्ष :

दोस्तो हमने आपके साथ में आज Honor Magic 6 Pro के फीचर के बारे में ओवरव्यू दे दिया है। यह मोबाइल वॉटरप्रूव होने वाला है। इसके साथ आपको इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिलेगा। आपको इस कीमत पर इस मोबाइल की specification कैसी लगी हमें जरूर बताएं।  

Leave a comment