66 हजार की कीमत में Honor लॉंच करेगा India में एक और धमाकेदार स्मार्टफोन?

India के अंदर हर रोज अलग अलग कंपनी स्मार्टफोन लॉंच करती रहती है। भारतीय बाजार में ज़्यादातर लोगों के द्वारा एक फोन को 4 से 6 महीने इस्तेमाल करके नया फोन लेने का एक प्रचलन सा चल चुका है। ऐसे में हर कंपनी को पता है की भले ही Feature कुछ ज्यादा ना हो फिर भी भारत में स्मार्टफोन की सेल तो हो ही जाएगी।

ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनी Redmi, Realme, Samsung के अलावा भी बहुत सारी कंपनी जैसे Infinix, Honor भी अपने नयें नयें मोबाइल लाती रहती है। आज हम ऑनर के अपने सेगमेंट के हाइ प्राइस रेंज में लॉंच होने वाले इस मोबाइल के बारे में आपको डिटेल्स रिवियू देने वाले है।

Honor X50i Plus Specification & Features हिन्दी में जाने

यहाँ इस मोबाइल की बॉडी से लेकर इसकी परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स में चर्चा करेंगे और जानेंगे की इसी मोबाइल की कीमत में अन्य मोबाइल आपको इससे बेहतर फीचर दे रहे है यां नहीं? तो पढ़ते रहिए

जरूर पढ़ें : AI फीचर के साथ में Xiaomi लॉंच कर रहा है POCO F6 स्मार्टफोन

Honor Magic 6 Pro की बॉडी और साइज़

Honor ने अपने इस मोबाइल को 162.5 mm Height, 75.8 mm Width, 8.9 mm की ठिक्क्नेस्स के साथ में तैयार किया है। इस मोबाइल का स्क्रीन साइज़ अच्छा होने के कारण 225 grams वजन मोबाइल का कुछ ज्यादा ही भारी हो गया है। मोबाइल का वजन 200 ग्राम से लेकर 205 ग्राम तक सही रहता है।

मोबाइल के बॉडी के मटिरियल की बात करें तो इसकी फ्रंट बॉडी को NanoCrystal Shield से तैयार किया गया है और बैक बॉडी Mineral Glass से तैयार की हुई है जो मोबाइल को थोड़ा तकड़ा बना देता है। इस मोबाइल की कीमत में आपको Honor X50i Plus मोबाइल Waterproof मिल जाता है। आप इस मोबाइल को 30 मिनट तक 1.5 मीटर की घहराई में लेकर जाते है तो भी इसमें एक बूंद भी पानी की अंदर नहीं जाएगी। मुझे 65 हजार रुपए में उम्मीद थी की यह फीचर तो अवश्य ही होगा।

मोबाइल की परफॉर्मेंस और इंटरनल मेमोरी : 

Honor अपने मोबाइल की इतनी कीमत लेने के बाद इसकी परफॉर्मेंस में कुछ भी कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करने वाला था। इसलिए आपको एक नयी जेनेरेशन का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रॉसेसर दिया है जो Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X3 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) CPU के साथ में आ रहा है।

इस प्रॉसेसर और चिपसेट के साथ आप बड़े बड़े गेम आसानी से और बढ़िया ग्राफिक्स के साथ में खेल सकेंगे। अगर आपको मोबाइल पर Multitasking करना होता है तो आप इस मोबाइल को बेझिझक खरीद सकते है। यह मोबाइल Adreno 750 Graphics के साथ में आता है।

मोबाइल के अंदर आप 12 जीबी और 16 जीबी रेम के अंदर अलग अलग 4 वेरिएंट खरीद सकते है। जिसमें सबसे बेसिक वाला वेरिएंट 12 जीबी रेम के साथ में 256जीबी की इंटरनल मेमोरी आ जाती है। इसके बाद इससे ऊपर के वर्शन में आप 12 जीबी रेम के साथ 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रेम के साथ में दो अलग अलग मेमोरी ऑप्शन 256 जीबी तथा 512 जीबी को सिलैक्ट कर सकते है।

इस मोबाइल में आपको LPDDR5X Type की RAM मिल जाती है परंतु मोबाइल में आप खरीदने के बाद मेमोरी को किसी भी तरीके से इंक्रीज़ यां मेमोरी कार्ड नहीं डाल सकते है। आप मोबाइल में अच्छा स्पेस चाहते है तो आपको 512 जीबी रॉम वाले ऑप्शन के साथ में जरूर जाना चाहिए। 

Samsung Galaxy S25 Ultra का रिवियू, क्या कीमत वसूल स्मार्टफोन है यां नहीं?

मोबाइल की डिस्प्ले और स्क्रीन साइज़ :

मोबाइल की डिस्प्ले क्वालिटी को बहुत बढ़िया बनाने की कोशिश की गयी है। इसके अंदर आप देखेंगे की आपको OLED की 6.8 inches की एक बड़ी 1280×2800 px की बड़ी रेसोल्यूशन वाली Full HD Plus Display मिलती है। इस स्क्रीन की Screen to Body Ratio 91.95 % की है। कंपनी ने आपको Bezel-less punch-hole display दी है जो 5000 nits की Peak Brightness के साथ में आती है।

आपके मोबाइल की डिस्प्ले HDR और HDR Plus दोनों को सपोर्ट करेगा और 120 HZ की स्क्रीन रिफ्रेश रेट देगा। इस कीमत की मोबाइल सेगमेंट में अन्य मोबाइल फोन के मुक़ाबले Honor X50i Plus की डिस्प्ले क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी मानी जा रही है। 

बैटरि, चार्जर और सेन्सर कैसा होगा? 

मोबाइल की बैटरि और चार्जिंग स्पीड आज के समय में ज़्यादातर लोग मोबाइल खरीदते समय जरूर देखते है। इस मोबाइल के अंदर आपको 5600 mAh की बहुत बड़ी Quality वाली Li-Polymer Battery मिलती है। इस मोबाइल को charge करने के लिए आपको Wireless और Wired दोनों चार्जर मिलते है। Ctype Cable के साथ में 80W का Super Fast Charger आपको मिलेगा।

इस मोबाइल के अंदर आपको स्क्रीन के अंदर ही फिंगर प्रिंट सेन्सर मिलेगा। इसके अलावा आपको USB Type C Audio Jack, Loudspeaker आदि मिलेंगे।

हमने इस मोबाइल के सभी चीजों के बारे में बात की है परंतु इसकी कैमरा और विडियो क्वालिटी कैसी रहेगी इसकी चर्चा नहीं की है। अब इसकी कैमरा क्वालिटी के बारे में भी थोड़ी बात कर ली जाए।

2000 रुपए में ये 3 Airpods आप भी खरीद सकते है

कैमरा क्वालिटी और विडियो रेसोल्यूशन :

मोबाइल में कंपनी आपको Back Camera के अंदर 50 MP f/1.4, Wide Angle, Primary Camera और 50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera, 180 MP f/2.6, Periscope Camera दे रही है। Back कैमरा में आपको Autofocus mode के साथ में LED Flash Light भी मिलती है।

इस मोबाइल की कैमरा से आप 8150 x 6150 Pixels की रेसोल्यूशन में फोटो क्लिक कर सकते है और 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 60 fps पर विडियो को रेकॉर्ड कर सकते है। Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus, Slo-motion जैसे अलग अलग फीचर इसमें मिल जाते है।

मोबाइल के सेलफ़ी यां फ्रंट कैमरा में आपको सिर्फ एक 50 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera मिलता है। यह कैमरा भी काफी अच्छा और बढ़िया रेसोल्यूशन में फोटो क्लिक करने वाला है। 

Honor X50i Plus की प्राइस और कलर

इस मोबाइल को Sep 2024 तक भारत में कंपनी 63 से 64 हजार रुपए तक की कीमत में लॉंच करने वाला है। अगर आप बड़ी रेम ओर रॉम वाला वर्शन खरीदते है तो आपको 2 हजार रुपए तक अधिक कीमत में भी मिल सकता है।

काफी सारे टेक एक्सपेर्ट का मानना है की मोबाइल को कंपनी ने बहुत ही शानदार डिज़ाइन के अंदर तैयार किया है जो आपको एक बढ़िया लूक देगा।

OPPO Find X7 Ultra के Specifications और Feature देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

निष्कर्ष:

यह मोबाइल उन लोगों के लिए काफी बढ़िया रहेगा जो Game खेलना पसंद करते है। इसके अलावा काफी सारे लोग अपने मोबाइल पर अलग अलग App का इस्तेमाल करके एक साथ Multitasking करते है तो उनके लिए प्रॉसेसर की क्वालिटी काफी बेहतरीन है।

इस कीमत में मोबाइल में कंपनी ने काफी अच्छी रेम, रॉम, प्रॉसेसर तथा कैमरा क्वालिटी के साथ साथ बॉडी क्वालिटी भी शानदार दी है। आप इस मोबाइल को अपने लिए खरीदना चाहे तो खरीद सकते है मोबाइल में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Huawei Pura 70 Pro भारत में हो सकता है 75 हजार कीमत पर लॉंच

Leave a comment