OPPO Find X7 Ultra के Specifications और Feature देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Oppo India के अंदर अपना एक मोबाइल फोन लॉंच करने वाला है, जिसकी प्राइस रेंज जितनी बड़ी है उतनी ही दमदार क्वालिटी होगी। हम आपको इस आर्टिक्ल के अंदर इस मोबाइल के अंदर आपको इसकी रेम, रॉम, कैमरा क्वालिटी, प्रॉसेसर, चार्जर और डिस्प्ले कैसी मिलने वाली है? इसकी जानकारी देंगे। 

ताकि आप भी अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें फीचर चेक करके लेना चाहें तो ले सकते है। तो चलिये जानते है इसके बारे में सब कुछ

Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

मोबाइल की परफॉर्मेंस :-

मोबाइल के अंदर Operating System Android 14, ColorOS 14 है। मोबाइल में चिपसेट Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) की है, जो आपके लिए Gaming, Video Editing के बड़े बड़े सॉफ्टवेयर इस प्रॉसेसर के साथ में मोबाइल में चला सकते है।

मोबाइल के अंदर Oppo ने Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) प्रॉसेसर दिया है। तथा Adreno 750 का GPU है। 

रेम और रॉम : 

Oppo की तरफ से आप 12GB रेम के साथ 256 GB रॉम के ऑप्शन को सिलैक्ट कर सकते है। वहीं आपको 16 GB रेम मेन 2 अलग अलग 256जीबी और 512जीबी के ऑप्शन दे दिये जाते है। इसके अंदर आपको कोई भी मेमोरी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि आजकल ज़्यादातर मोबाइल में स्पेस के चलते ये ऑप्शन बंद ही किया जा रहा है।

12 जीबी और 16 जीबी दोनों रेम में आप अपनी जरूरत के सभी एप्प को आसानी से मोबाइल में चला पाएंगे। इसके अलावा 12 जीबी की रेम भी multitasking के अंदर लोड नहीं लेती है। 16 जीबी का वर्शन खरीदते है तो आपको Heavy साइज़ के गेम को एकसाथ में मोबाइल में चलाने में दिक्कत नहीं होगी।

प्रॉसेसर बढ़िया होने के कारण आपको इतनी रेम में अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार से कोई ज्यादा लैग नहीं देखने को मिलेगा। 

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

कैसा होगा कैमरा जाने? 

Oppo का मोबाइल अपनी कैमरा की क्वालिटी के लिए काफी ज्यादा जाने जाते है। ऐसे मेन इस मोबाइल में भी oppo ने अपने कैमरा क्वालिटी को बरकरार रखते हुए 4 कैमरा दिये है। 

इसमें पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का है जिसके अंदर आप f/1.8, 23mm (wide), 1.0″-type, 1.6µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS जैसे फीचर देख सकते है। इसके अलावा दूसरा कैमर भी 50 मेगा पिक्सेल का ही बड़ा कैमरा है, जहां आप f/2.6, 65mm (periscope telephoto), 1/1.56″, 1.0µm, 2.8x optical zoom, multi-directional PDAF (25cm – ∞), OIS जैसे फीचर इस कैमरा में पा सकते है। 

वहीं इसमें तीसरा और चोथा कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का ही है, जहां पर आप 2.8x का ऑप्टिकल ज़ूम पा सकते है। कैमरा में आपको Hasselblad Color Calibration, LED flash, HDR, panorama जैसे बहुत शानदार शानदार ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

आप इस कैमरा की मदद से 60 FPS और 30 fps में 4K में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसके अलावा 1080 पिक्सेल में भी आप 240fps तक भी कोई विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। यहाँ आप gyro-EIS; HDR, 10‑bit video, Dolby Vision जैसे प्रीमियम फीचर इस 70 से 75 हजार के मोबाइल में पाएंगे। 

वही आपको Oppo इसमें फ्रंट कैमरा भी बहुत बढ़िया क्वालिटी का दे रहा है। जिसके अंदर आपको 32 मेगा पिक्सेल का एक बड़ा सेलफ़ी कैमरा अपनी सेलफ़ी लेने के लिए मिलता है। जहां बाकी मोबाइल में 32 मेगा पिक्सेल के बैक कैमरा आ रहें है वही Oppo ने यहाँ सेलफ़ी कैमरा दे दिया है। 

आप सेलफ़ी कैमरा की मदद से 30 तथा 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K पिक्सेल में बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

कुल मिलकर Oppo आपको अपनी कैमरा क्वालिटी में बिलकुल भी निराश नहीं कर रहा है। आप बढ़िया और सुंदर फोटो क्लिक करने वाले कैमरा के मोबाइल को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। 

कॉमन फीचर : 

मोबाइल में आपको Wi-Fi 802.11 Dual Band के साथ में मिलता है। 5.4, A2DP, LE Bluetooth Version भी मिल जाएगा। इस मोबाइल में रेडियो का ऑप्शन नहीं दिया गया है, वैसे बी आज के समय में कोई भी एफ़एम रेडियो का इस्तेमाल नहीं करता है। 

Display के अंदर आपको फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। इसमें आपको Emergency SOS via satellite भी मिलता है जिसके अंदर आपको किसी भी प्रकार की Emergency आने पर अलर्ट कर दिया जाएगा। 

स्क्रीन और डिस्प्ले क्वालिटी : 

मोबाइल में एक बेहतरीन LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है, जो 1B colors के साथ में आती है। 1B colors के कारण इस स्क्रीन का कलर आपको मोबाइल में बहुत शानदार तरीके से दिखाई देंगे। स्क्रीन का साइज़ भी 6.82 inches का बढ़िया है। 

इसके अंदर स्क्रीन और बॉडी का रैशियो 90.3% screen-to-body ratio है। स्क्रीन की रेसोल्यूशन काफी अच्छी है, जो 1440 x 3168 pixels की है। स्क्रीन को कंपनी की तरफ से प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 ग्लास दिया गया है जिसकी क्वालिटी भी बेहतरीन बताई जा रही है। 

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

बैटरि और चार्जर : 

5000 mAh की एक बड़ी बैटरि मोबाइल के साथ में आती है, जो बिना रिमूवेबल है। जहां आप 100W का wired charger पाते है, इसके साथ में 50 W का wireless charger भी दिया जाता है। जो आपके मोबाइल को बिना wire के चार्ज कर सकता है।

Wired Charger की मदद से आप 10 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरि चार्ज कर सकता है। इसके अलावा 26 मिनट के समय में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। इसमें आपको रिर्वस चार्जिंग का 10 वॉट का ऑप्शन भी मिल जाता है। जिसके अंदर आप इस मोबाइल की मदद से किसी दूसरे मोबाइल को भी चार्ज कर सकते है। 

इसमें केबल आपको सी टाइप की मिलती है। 

अन्य फीचर :

इसके अंदर आपको अलग अलग 3 रंग में मोबाइल मिलते है, जो काला, डार्क ब्लू तथा लाइट ब्राउन रंग में मिलेगा। इसके अलावा आपको फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मोबाइल की डिस्प्ले में मिल जाता है। 

Oppo Find X7 Ultra के प्राइस : 

भारतीय बाजार में बात करें तो बड़े बड़े टेक एक्सपेर्ट मान रहे है की यह मोबाइल 70 हजार रुपए से लेकर 75 हजार तक रुपए की कीमत में हो सकता है। इसके अलग अलग रेम और रॉम वाले वेरिएंट में आपको कुछ 1000 से 2000 रुपए तक की कीमत में फर्क देखने को मिलेगा।

ओवरऑल इस मोबाइल की बात करें तो इस कीमत पर आपको इस मोबाइल में काफी शानदार फीचर मिल जाते है। एक अच्छी रेम और स्पेस के साथ में आपको बढ़िया प्रॉसेसर मिलते है। इसके अलावा इसकी कैमरा क्वालिटी मुझे ज्यादा पसंद आई है क्योंकि यहाँ आप 4 बैक कैमरा एकसाथ 50 मेगापिक्सेल का पा रहें है।

अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहें है तो मुझे लगता है Oppo का यह मोबाइल आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 

Leave a comment