Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

भारत में हर रोज नयें नयें Gadgets अलग अलग कंपनी बाजार में लाती रहती है। ऐसे में Mototola भी कहाँ पीछे रहने वाला था। इसने भी 42 घंटे से भी अधिक बैटरि बैकअप के साथ में बेहतरीन साउंड क्वालिटी और फीचर के साथ में आने वाले Moto Buds को लॉंच कर दिया है। 

अगर आप भी कोई बढ़िया साउंड, बैटरि बैकअप, Noise cancellation वाला Airbuds खरीदने की सोच रहे है तो आप इसकी Specification की जानकारी लेकर इन्हे खरीद सकते है। इनकी कीमत भी बाजार में इतनी ज्यादा नहीं है।

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

गजेट्स का डिज़ाइन

motorola के यह earbuds In ear canalphone डिज़ाइन पर आते है, जो आपके कान के अंदर बिलकुल सही तरीके से फिट बैठते है। इन Earbuds के बैक को पूर्णरूप से क्लोज़ रखा गया है, वहीं आपको बता दें की earbuds wireless है।

Motorola के इस गजेट्स को आप अपने छोटे, मीडियम यां बड़े किसी भी प्रकार के कान में आसानी से फिट कर सकें कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है। इंका वजन 36 ग्राम का है जो ज्यादा नहीं है और आपके कान में भारीपन महसूस नहीं करवाता है।

इन्हे आप 3 अलग अलग कलर में Buy कर पाएंगे ये कलर Starlight Blue, Glacier Blue, Coral Peach है। 

Motorola Moto की Connectivity

इन्हे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप यां कंप्यूटर डिवाइस में ब्लुटूथ की मदद से कनैक्ट कर पाएंगे। Earpods में आपको ब्लुटूथ का 5.3 वर्शन प्रोवाइड करवाया गया है। एक बार अपने मोबाइल के साथ जोड़ने के बाद ये ऑटोमैटिक जुड़ जाते है क्योंकि कंपनी की तरफ से Autopairing का ऑप्शन दिया गया है।

इनकी ब्लुटूथ कनैक्ट होने की रेंज 10 मीटर तक है, इससे ज्यादा रेंज पर कनैक्ट हो जाते है परंतु बार बार आपको disconnect-connect देखने को मिल सकता है।  Bluetooth audio codec A2DP, HFP, HSP मिल जाते है। डिवाइस के अंदर माइक्रोफोन भी दिया गया है जो आपको कॉलिंग के समय आपकी वॉइस को सामने शेयर करेगा।

बैटरि बैकअप और चार्जिंग : 

कंपनी की तरफ से earbuds में 460 mAh की बैटरि प्रोवाइड कारवाई कारवाई गयी है, जिसे आप एकबार फुल चार्ज 1.5 घंटे में कर सकते है। पूरी चार्ज होने के बाद कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है की यह Earbuds आपको 42 घंटे तक का लॉन्ग टाइम म्यूजिक सुना सकते है।

इंका बैटरि बैकअप काफी अच्छा बताया जा रहा है, इसमें USB Type C की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इन्हे आप Mobile Phone, PC, Tablet तीनों के साथ में कनैक्ट कर सकते है। 

25 हजार की कीमत में खरीद सकते है आप ये बेहतरीन गेमिंग मोबाइल फोन

अन्य फीचर : 

ये earpods Noise cancellation और Sweat Proof होने के कारण आपको कान में लगाने के बाद किसी भी प्रकार की बाहरी noice सुनने को नहीं मिलेगी। इनमें थोड़े बहुत कानो में आने वाले पसीने का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

कंपनी एक साल की warranty भी दी है और इसके साथ में आपको बॉक्स में Earbuds, Charging Case, USB Cable Type C, User Manual, Warranty Card मिलते है।

इन्हे इंडिया के अंदर 5000 रुपए के अंदर लॉंच किया गया है। इन्हे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से आसानी से खरीद सकते है। इसके अलावा आपके पास में ICICI के क्रेडिट कार्ड का जुगाड़ है तो आपको 1000 रुपए तक की छुट मिलेगि। जिसके बाद आप इन 5000 के earbuds को 4000 रुपए में खरीद पाएंगे।

निष्कर्ष

5000 रुपए की कीमत में अगर आप इन्हे खरीदते है तो कीमत वसूल होगा। क्योंकि ऐसे फीचर आपको इस प्राइस में मिलना मुश्किल है, वहीं आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 1000 रुपए बचा भी सकते है। इन्हे अभी Flipkart पर Available करवा दिये गए है।

इसके अलावा इसका एक Upper Version Moto Plus भी लॉंच किया गया है जो 9999 रुपए में मिलेगा। जिसके ऊपर भी ICICI क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपए की छुट मिल जाती है।

Leave a comment