25 हजार की कीमत में खरीद सकते है आप ये बेहतरीन गेमिंग मोबाइल फोन

नमस्कार दोस्तो, काफी सारे लोगों को गेम खेलना बहुत पसंद होता है, परंतु अधिकतर फोन में इतना तकड़ा प्रॉसेसर और ग्राफिक्स नहीं होते है। इसके लिए Gaming का शौक रखते है तो आपको Gaming वाले स्मार्टफोन को ही खरीदना चाहिए।

वैसे अधिकतर Gaming Phone काफी महंगे होते है, परंतु अगर आप 25 हजार रुपए तक के बजट में कोई अच्छा Gaming Phone खरीदना चाहते है तो आपको हम 2 ऐसे फोन के बारे में बताएँगे जो 25 हजार में मिल जाएंगे।

इनमें प्रॉसेसर बढ़िया होता है और ग्राफिक्स भी बढ़िया होता है, जिसके चलते ये फोन लैग नहीं करते और आपको बढ़िया Gaming Experience देते है।

2 गेमिंग मोबाइल 25 हजार की कीमत में – जाने फीचर

इस लिस्ट में हमने Redmi, Samsung और Onplus के तीन फोन को शामिल किया है, जिसमें Redmi का मोबाइल सबसे कम कीमत में आपको मिलने वाला है। 

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

Xiaomi Redmi Note 13 Pro

10 जनवरी 2024 को लॉंच हुआ यह मोबाइल फोन आपके लिए Gaming के लिए बढ़िया रहेगा। इसके अंदर आप 8 जीबी की रेम तो मिलेगी ही साथ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रॉसेसर भी मिल जाता है।

इसमें आपको 2.4 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55 का Octa Core processor मिलेगा। जिसकी मदद से आप गेम खेलते समय किसी भी प्रकार से मोबाइल की हैंग होने यां गरम होने की दिक्कत नहीं आती है।

मोबाइल में आपको Adreno 710 Graphics मिल जाता है। मोबाइल की कैमरा क्वालिटी भी काफी शानदार है, क्योंकि इसमें आपको जो बैक कैमरा मिलता है वह 200 मेगा पिक्सेल का है। इसके साथ साथ 2 कैमरा 8 मेगा पिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल में भी मिलते है। वहीं 16 MP का front camera भी आपको एक बढ़िया क्वालिटी में सेलफ़ी देने के लिए काफी है।

Mobile में बड़ी बैटरि होने के कारण आप लंबे समय तक फोन को चार्ज करके गेम खेल पाएंगे। USB Type C के साथ 67 वॉट के Adapter की मदद से आप इसे 51 प्रतिशत तक 15 मीनट में चार्ज कर पाएंगे। 5100 mAh की बैटरि को पूरा चार्ज करने में आपको 35 मिनट के आसपास अधिकतम समय लग सकता है।

इसमें Redmi ने 6.67 inches की बड़ी Full HD Plus AMOLED Display दी है। जिसमें Screen Protection के लिए Corning Gorilla Glass, Glass Victus लगा हुआ है।

इस मोबाइल को आप Arctic White, Coral Purple, Midnight Black जैसे तीन कलर में 22500 रुपए की कीमत तक में खरीद सकते है। इसके साथ साथ इसे आप किसी Credit Card की मदद से खरीदते है तो आपको 1000 रुपए तक का Cashback भी मिल जाता है। 

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

OnePlus Nord CE 4 5G

OnePlus का यह स्मार्टफोन 25 हजार तक की कीमत में बेहतरीन 5जी मोबाइल है। जिसे आप Gaming के लिए इस्तेमाल कर सकते है।  इसमें आपको 8जीबी की रेम और 128 जीबी की इंटेरनल मेमोरी मिलती है। आप इसकी मेमोरी को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते है।  

इस मोबाइल फोन में OnePlus ने 3rd Generation का Qualcomm Snapdragon 7 Processor को Octa core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) CPU के साथ में दिया है, ताकि आप एक बढ़िया Gaming इस मोबाइल के अंदर कर सकें। 

इस मोबाइल के अंदर एक अच्छी क्वालिटी की 6.7 inches की punch-hole display आती है। इस डिस्प्ले की रेसोल्यूशन 1080×2412 px है जो Full HD plus Video का Experience देगा। इस स्क्रीन का Screen to Body Ratio 93.4% है।

इसके साथ आपको Dual Back Camera इस मोबाइल के अंदर दिये गए है। Primary Camera 50MP का है, 8 MP का एक Ultra-Wide Angle Camera भी है। 8150 x 6150 Pixels Resolution की आप शानदार क्वालिटी की इमेज इस कैमरा की मदद से क्लिक कर सकते है।

कैमरा फीचर में आपको 20 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus फीचर मिल जाते है। Slow motion में Video Record आप इस मोबाइल के बैक कैमरा के साथ कर सकते है। 

इसकी बैटरि बाकी मोबाइल से भी ज्यादा बड़ी है, जो 5500 mAh की है। 

इस मोबाइल में Super VOOC, 100W सुपरफास्ट चार्जर मिलता है जिसकी मदद से आप 29 मिनट में अपने मोबाइल की बैटरि फुल चार्ज कर पाएंगे। यह मोबाइल सिर्फ दो Celadon Marble, Dark Chrome color में ही मिलेगा।

अगर आप Gaming के लिए एक बढ़िया Space वाला फोन खरीदना चाहते है तो मेरी राय है की आप इसे 25 हजार में खरीदते है तो आपको यह फोन निराश नहीं करेगा। 

Huawei Pura 70 Pro भारत में हो सकता है 75 हजार कीमत पर लॉंच, जाने फीचर

Gaming Phone खरीदने से पहले क्या देखें? 

अगर आप किसी भी प्रकार का कोई Gaming Smartphone खरीदना चाहते है तो आपको बता दें की आपको सबसे पहले मोबाइल का प्रॉसेसर जरूर देखना चाहिए। अगर Snapdragon का New Generation का प्रॉसेसर है तो बढ़िया रहेगा।

Media Tek के पुराने प्रॉसेसर आपको ज्यादा बढ़िया मजा नहीं देते है। इसके साथ कम से कम 6 यां 8 जीबी से ज्यादा रेम होनी जरूरी है। आपके मोबाइल का 128 जीबी से भी अधिक स्पेस भी होना चाहिए, ताकि आसानी से बड़े Game को Run किया जा सकें।

अगर रॉम कम है तो मोबाइल में External Memory डालने का ऑप्शन होना जरूरी है, नहीं तो आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 

OnePlus Ace 3V कब होगा लॉंच? जानिए फीचर और कैमरा क्वालिटी

निष्कर्ष – 

तो दोस्तो आपका भी बजट कम है और फिर भी आपको कम बजट में अच्छा गेमिंग मोबाइल खरीदना है तो आपको मैंने दोनों मोबाइल के फीचर के बारे में बता दिया है। आप इनमें से किसी एक मोबाइल को खरीद सकते है और Gaming का लुत्फ अपने मोबाइल में उठा सकते है।

इन दोनों मोबाइल में आपको Snapdragon का प्रॉसेसर मिलता है और ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है। जिस कारण आप बड़ी आसानी से अच्छे Color में बढ़िया Game का Experience ले सकते है।

2000 रुपए में ये 3 Airpods आप भी खरीद सकते है, देते है Noise Cancellation शानदार

Leave a comment