8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

हर किसी को नया मोबाइल खरीदना पसंद है परंतु काफी सारे लोगों का बजट ज्यादा नहीं होता है। ऐसे में अगर आपका बजट भी कम है तो आज हम आपके लिए 8000 रुपए के अंदर आने वाले 3 सबसे बढ़िया मोबाइल के बारे में बताने वाले है।

जो आपको 8000 रूपके के अंदर बढ़िया रेम, प्रॉसेसर, मोबाइल का कैमरा और बैटरि बैकअप देखने को मिल जाता है। इनमें से काफी सारे फोन तो Realme और Redmi जैसी कंपनी के भी है। अगर आप भी कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहते है तो इनके बारे में जानकारी ले सकते है।

Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

8000 कीमत में 3 सबसे बढ़िया मोबाइल फोन

यहाँ आपको पांचों मोबाइल की Specification और डिस्प्ले, स्क्रीन, बॉडी, चार्जिंग से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी मोबाइल चुनकर खरीद सकते है।

Xiaomi Redmi 13C Mobile

इस लिस्ट में पहला मोबाइल Redmi का Xiaomi Redmi 13C को शामिल किया गया है। जो मोबाइल 7700 रुपए में आपको 4 जीबी रेम 128जीबी की रॉम प्रोवाइड करवाती है, जिसे आप 1 टीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी की मदद से बढ़ा सकते है।

इस मोबाइल में रेडमी आपको MediaTek Helio G85 का प्रॉसेसर दे रहा है, जिससे आप नॉर्मल ग्राफिक्स में गेम को खेल सकते है। इसमें GPU आपको Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) मिलेगा।

मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो 6.74 इंच की एक IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। जो 720×1600 px रेसोल्यूशन के साथ में आती है और यह एचडी प्लस डिस्प्ले है। मोबाइल में आपको बेज़ेललेस वॉटरप्रूव नोत्च मिलता है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कंपनी के द्वारा इसमें Corning Gorilla Glass v3 मिल जाता है। 

मोबाइल में ट्रिपल बैक कमेरा मिलेंगे, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का आता है। जिसके अंदर आप Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus, Voice Shutter जैसे फीचर पा सकते है। इसके अंदर सेलफ़ी कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का मिल जाता है।

मोबाइल में 5000 mAh की एक बड़ी बैटरि मिलती है जो 18 वॉट पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपको C Type Cabel दी जाएगी। 

इस 7700 रुपए के प्राइस में आप इस मोबाइल के Stardust Black, Starshine Green दो कलर वेरिएंट ले सकते है। मेरी नजर में यह मोबाइल इतने फीचर के साथ इस प्राइस रेंज में बिलकुल पैसा वसूल है। 

25 हजार की कीमत में खरीद सकते है आप ये बेहतरीन गेमिंग मोबाइल फोन

Realme C35 :

8000 रुपए की कीमत में दूसरा पैसा वसूल मोबाइल फोन Realme का C35 है, जो 5G तो सपोर्ट नहीं करेगा परंतु बाकी आपको अच्छे फीचर मिलेंगे। यह मोबाइल 4 जीबी मोबाइल की रेम और 64 GB के इंटेर्नेल मेमोरी के साथ में आता है। आप चाहे तो इसकी मेमोरी को 1टीबी तक किसी एक्सटर्नल कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है। 

Realme के इस मोबाइल में प्रॉसेसर Unisoc T616 मिलेगा। कैमरा की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सेल का एक बड़ा Wide Angle Camera, 2 मेगा पिक्सेल का Macro कैमरा तथा 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इस मोबाइल के कैमरा से आप 8150 x 6150 Pixels रेसोल्यूशन की फोटो क्लिक कर सकते है। 4 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus जैसे फीचर मिलेंगे। यह मोबाइल 7900 की कीमत में realme बेच रहा है।

कम बजट में यह मोबाइल आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, जिसमें एक 5000 mAh की बैटरि और IPS LCD डिस्प्ले, 6.54 इंच की स्क्रीन मिल जाती है।

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

Samsung Galaxy A05

Samsung का यह फोन भी कम बजट में एक काफी अच्छा ऑप्शन है। जिसमें आपको 4 जीबी रेम के साथ में 5000 mAh की बड़ी बैटरि भी मिलती है। इसके साथ इसमें 64 जीबी का स्पेस भी मिलता है जिसे आप 1 टीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से एकस्पेंड कर सकते है।

Samsung के इस मोबाइल में 50 MP + 2 MP के दो बैक कैमरा आ जाते है। वहीं 8 मेगापिक्सेल का एक फ्रंट कैमरा भी देखने को मिता है। सैमसंग ने इस मोबाइल को Android v13 Operation System के साथ में लॉंच किया था।

Samsung ने इस मोबाइल के अंदर Octa Core MediaTek Helio G85 का प्रॉसेसर दिया है, जो ज़्यादातर इस रेंज के मोबाइल फोन में आपको देखने को मिलता है। साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मोबाइल में मिलेगा।

मोबाइल की 5000 mAh की बड़ी बैटरि 25 वॉट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ में आती है। इसकी बैक बॉडी प्लास्टिक की है और 195 ग्राम वजन है। मोबाइल की कीमत की बात करें तो यह भारत में 8000 रुपए की कीमत में ऑनलाइन मिल रहा है।

निष्कर्ष

हमने यहाँ आपको 8000 से कम कीमत में जो मोबाइल बढ़िया कंपनी के मिलते है उनकी जानकारी दे दी है। आपको सभी मोबाइल के प्रॉसेसर कैसे है? इनमें बैटरि और चार्जर कौनसा देखने को मिलेगा ये सभी जानकारी शेयर कर दी है। अब आप अपने हिसाब से बढ़िया प्रॉसेसर, कैमरा क्वालिटी और बैटरि बैकअप वाला कोई एक फोन सिलैक्ट करके खरीद सकते है।

इन मोबाइल की कीमत में आपस में ज्यादा फर्क नहीं है, तीनों मोबाइल में आपको आरईएम 4 जीबी की ही देखने को मिलेगी परंतु रेडमी के मोबाइल में आपको कंपनी की तरफ से इंटेर्नेल मेमोरी 128 जीबी की मिलती है, वहीं दूसरे दो मोबाइल में 64 जीबी का ही स्पेस मिलती है।

Leave a comment