आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

हर छोटे बड़े काम के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। आप भी Gaming करने के लिए यां Video Editing, Photo Editing जैसे काम के लिए बढ़िया प्रॉसेसर और रेम के साथ में लैपटॉप चाहते है तो मैं आपके लिए 2 ऐसे लैपटॉप लेकर आया हूँ जो आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर देता है।

आज हम जिन लैपटॉप के बारे में बताएँगे आप उन्हे अपने 50 हजार रुपए के बजट में Basic Accessories के साथ में खरीद पाएंगे। इन 50 हजार की किमत में आप Asus, HP, Acer जैसी कंपनी के बेहतरीन लैपटॉप ले सकेंगे। तो चलिये जानते है इन सभी 3 लैपटॉप के बारे में

50 हजार की किमत के बेहतरीन 2 लैपटॉप

यहाँ हमने 10 लैपटॉप को टेस्ट किया है, जिसके बाद हमें अलग अलग कंपनी के 2 लैपटॉप मिले। जिनकी परफॉर्मेंस और फीचर इस कीमत में काफी बढ़िया है, हम तीनों लैपटॉप के फीचर से जुड़ी जानकारी आपको दे रहें है। ताकि आप इन लैपटॉप की सारी परफॉर्मेंस जानकारी लेकर खरीद सकें। 

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

MSI GF63 Thin 11SC-1493IN Laptop

इस लिस्ट में हमने सबसे पहले MSI GF63 Thin 11SC-1493IN Laptop को शामिल किया है। इस लैपटॉप में आपको 49 हजार रुपए की किमत में बढ़िया प्रॉसेसर, डिज़ाइन के साथ में स्टोरेज मिल जाता है।

Performance

इस लैपटॉप के अंदर आप 16 जीबी की एक बड़ी DDR4 रेम तो पाते ही है, इसके साथ में आप 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज भी पा लेते है। इस लैपटॉप में कंपनी ने Intel Core i5-11260H का प्रॉसेसर दिया है जो 11 th Generation का है और 4.2 Ghz की Clock Speed मिल जाएगी।

लैपटॉप में आप 4 जीबी स्पेस का NVIDIA GeForce GTX 1650 Graphics Card भी पा लेते है। जिसकी वजह से आप अपने लैपटॉप में अच्छे खासे बढ़िया ग्राफिक्स के साथ में कोई भी गेम खेल सकते है। लैपटॉप में Windows 11 Home Basic Install मिलेगा।

Design

लैपटॉप की 21.7 Millimeter की thickness है, और 1.86 किलोग्राम वजन है, यह एक Gaming Laptop होने के कारण थोड़ा सा भारी जरूर होगा। लैपटॉप आपको Black Color के अंदर मिल जाता है और Single Keyboard है।

इस लैपटॉप के Keyboard में आपको Backlight जरूर मिलेगी जो काफी अच्छा देखने में लूक देती है। लैपटॉप के अंदर एक सी टाइप का पोर्ट मिल जाता है। वहीं इसमें Ethernet Ports, Headphone Jack, Microphone Jack सभी एक – एक मिलेंगे। 

डिस्प्ले और स्क्रीन – 

लैपटॉप में एक अच्छी बड़ी 15.6 Inches की डिस्प्ले मिल जाती है, इसकी Display Resolution 1920 x 1080 Pixels की है। Display Full HD है जिसमें आप 60Hz 45%NTSC IPS-Level के फीचर पाते है। परंतु आपको स्क्रीन टच देखने को नहीं मिलेगी।

इसमें आपको वेबकैम मिलता है जहां से आप 720 पिक्सेल में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। लैपटॉप में Built-In Speakers और Microphone दोनों मिलेंगे।

कीमत और अन्य फीचर

लैपटॉप की कीमत सिर्फ 49000 रुपए है जो काफी सही है। लैपटॉप की कंपनी की तरफ से आपको 2 साल की Warranty मिलती है। लैपटॉप के साथ में चार्जर, Power Adapter और Warranty Card मिल जाता है। 

HP 15s-eq2182AU

इसके बाद में अगला नाम आ जाता है एचपी के लैपटॉप की जो काफी सही कीमत में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इस लैपटॉप का 6K7U2PA मॉडल है, जो आप 40 हजार के आस पास में ऑनलाइन खरीद सकते है।

लैपटॉप का प्रॉसेसर और परफॉर्मेंस 

सबसे किसी लैपटॉप में उसका प्रॉसेसर और रेम को देखा जाता है। इसमें HP ने एक बहुत ही तगड़ा AMD Hexa Core Ryzen 5 – 5500U का 6 Core प्रॉसेसर दिया है। जिसका इस्तेमाल bahut हैवि गेम खेलने के लिए किया जाता है। इससे यह तो क्लियर है इसमें आप काफी हैवि गेम का अच्छा experience ले पाएंगे।

इस लैपटॉप की प्रॉसेसर की क्लॉक स्पीड 4.0 है, और AMD Integrated SoC Chipset भी लैपटॉप में दी गयी है। HP ने अच्छे ग्राफिक्स Experience के लिए AMD Radeon Graphics दे दिया है, ताकि आप Color और Graphics का अच्छे से मजा उठा सकें।

इस लैपटॉप में भी आपको 16 जीबी की DDR4 रेम दी है जिसके कारण आपका लैपटॉप विडियो एडिटिंग जैसे बड़े टास्क में भी स्मूद एक्सपिरियन्स देगा और रेंडर निकालने में ज्यादा टाइम नहीं लेगा। RAM Speed लैपटॉप की 3200 Mhz तथा 2 मेमोरी स्लॉट है।

एचपी ने अपने इस लपटॉप में M.2/Optane की 512 GB की SSD Storage मिलता है। जिस कारण इसकी डाटा ट्रान्सफर स्पीड काफी अधिक देखने को मिलेगी।

लैपटॉप का डिज़ाइन 

काफी सारे लैपटॉप की परफॉर्मेंस के बाद में उसका डिज़ाइन कैसा है? देखने में लैपटॉप सुंदर तो लग रहा है इस पर भी ध्यान देते है। ऐसे में HP ने लैपटॉप को 17.9 Millimeter thickness के साथ में डिज़ाइन किया है। लैपटॉप की Dimensions(WxDxH) 358.5 x 242 x 17.9 mm की है। लैपटॉप का वजन 1.69 किलोग्राम है जो इस सभी Specification वाले लैपटॉप के हिसाब से बढ़िया है। आपको लैपटॉप सिंगल कलर सिल्वर में Available कराया गया है।

लैपटॉप में एक सी टाइप यूएसबी, SD Card Reader, Headphone Jack, Microphone Jack मिल जाते है। 

डिस्प्ले और स्क्रीन – 

लैपटॉप की 15.6 Inches की एक काफी अच्छी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। Display की रेसोल्यूशन 1920 x 1080 Pixels है। डिस्प्ले के साथ में आपको Diagonal FHD, (1920 x 1080), Micro-Edge, Anti-Glare, 250 Nits, 45% NTSC जैसे फीचर मिलेंगे।

स्क्रीन की 250 nits की Brightness होगी और लैपटॉप की स्क्रीन टच स्क्रीन नहीं है। लैपटॉप में फुल साइज़ का कीबोर्ड मिलेगा और यह कीबोर्ड लाइट वाला होगा। इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेन्सर नहीं दिया गया है।

कीमत और अन्य फीचर : 

यह लैपटॉप Amazon पर ऑनलाइन 41700 रुपए में मिल रहा है। इस लैपटॉप के अंदर आपको एक बड़ी 3 Cell Li-Ion की बैटरि मिल जाती है, इसका बैटरि बैकअप 9 घंटे तक का है। बैटरि को चार्ज करने के लिए Adapter 65 वॉट की चार्जिंग सप्लाइ करता है। 

लैपटॉप की एचपी कंपनी एक साल तक की Warranty देती है और इसके साथ में Power Adaptor, User Guide, Warranty Documents आते है। आप इस लैपटॉप को ऑनलाइन और स्टोर दोनों जगह से खरीद सकते है।

निष्कर्ष:

अगर आपका भी बजट 50 हजार रुपए का है? तो आप इनमें से एक लैपटॉप को खरीद सकते है क्योंकि दोनों ही लैपटॉप इस कीमत के अंदर 16 जीबी रेम और SSD स्टोरेज तो दे ही रही है। इसके अलावा आपको एक बढ़िया Gaming वाला प्रॉसेसर भी दे रहे है जिसके साथ अच्छा Graphics Card भी लैपटॉप में है।

दोनों ही लैपटॉप Updated Window 11 के साथ आ रहे है। लैपटॉप की बैटरि बैकअप दोनों का ही काफी अच्छा देखने को मिला है।

Leave a comment