Vivo V30 Lite होगा 12 जीबी रेम के साथ लॉंच, कौनसे फीचर देखने को मिलेंगे मोबाइल में

Vivo भारत के अंदर मुख्य मोबाइल कंपनी में से एक है। इस कंपनी के मोबाइल अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते है। ऐसा ही एक मोबाइल फोन Vivo जल्द ही इंडिया में लॉंच करेगी। जो 5जी सपोर्ट होने के साथ में एक बड़ी रेम और टकड़े प्रॉसेसर के साथ आएगा।

अगर आप इस मोबाइल को खरीदने की सोच रहें है तो आपको इसकी Specification इसका प्राइस क्या रहेगा? इसकी जानकारी होना जरूरी है।

25 हजार की कीमत में खरीद सकते है आप ये बेहतरीन गेमिंग मोबाइल फोन

Vivo V30 Lite की Specification और फीचर

इस मोबाइल के प्रॉसेसर,रेम, रॉम, सीपीआईयू कोर, कैमरा क्वालिटी के बारे में नीचे डिटेल्स में जानकारी लेते है। इनके बारे में जानकार हम इस मोबाइल को लेना चाहिए यां नहीं यह देख सकते है।

Vivo V30 Lite की रेम, रॉम और प्रॉसेसर

Vivo ने अपने इस मोबाइल के अंदर आपको 12जीबी की रेम दी है और 256 जीबी की रॉम दी है। आप इसके अंदर किसी प्रकार से एक्सटर्नल सोर्स जैसे मेमोरी कार्ड की मदद से मेमोरी को बढ़ा नहीं सकते है। मोबाइल में आप Octa Core का Qualcomm Snapdragon 695 प्रॉसेसर देख सकते है।

आपको Octa Core में दो टाइप के प्रॉसेसर देखने को मिलेंगे, जिसमें पहला 2.2GHz, Dual core, Kryo 660 1.8GHz, Hexa Core है। इसकी रेम LPDDR4X की है और ग्राफिक्स भी Adreno 619 है।

इस मोबाइल में आपको सिर्फ एक नैनो सिम ही सपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसके अंदर सिम 5जी और 4जी दोनों को सपोर्ट करेगा। 

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

कैमरा और विडियो क्वालिटी कैसी रहेगी?

Vivo के सभी मोबाइल फोन में कैमरा हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही देखने को मिलता है। इस मोबाइल में आप तीन अलग अलग Backside Camera देखेंगे। जिसके अंदर 64 MP resolution का Wide Angle lens का Primary Camera मिलेगा। इसके बाद दूसरा कैमरा 8 MP resolution का Ultra-Wide Angle lens वाला है। 

2 MP resolution का एक तीसरा Depth lens Camera भी मिल जाता है। इसके साथ साथ आपको फ्रंट में भी एक बड़ा कैमरा देखने को मिलेगा। फ्रंट कैमरा 50 MP resolution वाला Wide Angle lens वाला है। आपको कैमरा में रेड फ्लैश लाइट मिल जाती है।

आप बैक कैमरा का इस्तेमाल करके 1920×1080 पिक्सेल में 30 fps से विडियो रेकॉर्ड कर पाएंगे। Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), SuperMoon Shooting Modes मिल जाते है।

2000 रुपए में ये 3 Airpods आप भी खरीद सकते है, देते है Noise Cancellation शानदार 

मोबाइल की बैटरि और चार्जर कैसा होगा?

मोबाइल की बैटरि बड़ी होनी जरूरी है ताकि आपको बार बार मोबाइल चार्ज लगाने की जरूरत न पड़े। एक बार आप फोन चार्ज कर लें तो मोबाइल लंबे टाइम तक जरूर चलना चाहिए। 

4800 mAh की एक मीडियम लैवल की बैटरि है, जिसके साथ में 44 वॉट का फास्ट चार्जर मिल जाता है। जिसकी मदद से आप 28 मिनट में मोबाइल को 50% तक चार्ज कर सकते है। इस मोबाइल में वाइरलेस चार्जिंग का कोई फीचर नहीं है।

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

मोबाइल का डिज़ाइन और बॉडी कैसी होगी? 

मोबाइल को Mineral Glass back panel की मदद से बनाया गया है। इसके अलावा आपका मोबाइल वॉटरप्रूव है, फ़ेसअनलॉक, फिंगरप्रिंट सभी मिलेंगे। मोबाइल का वजन 190 ग्राम का है, Dust proof, Water proof मोबाइल मिलेगा।

मोबाइल की डिस्प्ले और स्क्रीन: 

मोबाइल की 6.67 inches की बड़ी Full HD Plus Amoled Display है। Punch-hole के साथ में Bezel-less Display मिल जाती है। Screen to body percentage 88.39 है। आप इस मोबाइल की स्क्रीन में 1080 x 2400 pixels रेसोल्यूशन में कोई भी विडियो देख सकते है।

इस मोबाइल में आपको अलग अलग काफी सारे सेन्सर देखने को मिल जाते है। जैसे Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे सेन्सर। फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मोबाइल की स्क्रीन के अंदर ही है। 

Vivo V30 Lite की भारत में क्या कीमत होगी?

इस मोबाइल को विवो भारत के अंदर 44000 रुपए में तीन अलग अलग कलर में उतारने वाला है। Black Forest, Rose Gold कलर में यह मोबाइल भारत के अंदर 5 जून तक मिलने लग जाएगा।

Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

निष्कर्ष – 

दोस्तो मैंने इस मोबाइल के अंदर कौनसा प्रॉसेसर, रेम और कितनी सिम चलेगी? इसकी सारी जानकारी शेयर कर दी है। आप इसकी कैमरा क्वालिटी, बैटरि बैकअप इसके स्क्रीन साइज़ से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पढ़कर इसे खरीदना है यां नहीं? यह Decide कर सकते है।

यह मोबाइल ऑनलाइन आपको किसी न किसी क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई पर भी मिल जाएगा। हो सकता है किसी कंपनी के क्रेडिट कार्ड पर यह आपको 1 हजार से 2 हजार रुपए तक सस्ता भी मिल जाए।

Leave a comment