2000 रुपए में ये 3 Airpods आप भी खरीद सकते है, देते है Noise Cancellation शानदार

दोस्तो, बहुत से लोगों को मोबाइल फोन, टेक गजेट्स इकट्ठे करने का शौङ्क होता है। काफी सारे लोगों को सॉन्ग सुनने के लिए Airpods की जरूरत पड़ती है, ऐसे में हम आपके लिए 2000 रुपए की कीमत में Noise Cancellation फीचर के साथ में आने वाले 3 Airpods की जानकारी आपको देंगे।

इन Airpods में आपको कितना बैटरि बैकअप, कितने मीटर तक ब्लुटूथ सपोर्ट करते है ये सब जानकारी यहाँ डिटेल्स में शेयर करेंगे। तो चलिये जानते है डिटेल्स में

3 बेहतरीन फीचर वाले 2000 कीमत में Airpods लिस्ट

यहाँ हम आपको साथ में OPPO के Enco Buds 2, OnePlus के Nord Buds 2R, Boat के Immortal 131 तथा 4 स्टार रेटिंग वाला realme का Buds Air 3 Neo शामिल किया है। हम इनके अलग अलग फीचर और specification की जानकारी लेकर अपनी पसंद की कंपनी का कोई एक Earbuds खरीद सकते है।

25 हजार की कीमत में खरीद सकते है आप ये बेहतरीन गेमिंग मोबाइल फोन

OnePlus के Nord Buds 2R – 

2000 रुपए में आपको Amazon पर मिलने वाला OnePlus Nord Buds 2R काफी कमाल का प्रॉडक्ट है। इस प्रॉडक्ट को Triple Blue, Deep Grey के दो कलर में खरीद सकते है। इस 38 ग्राम के प्रॉडक्ट को छोटे, मीडियम से लेकर बड़े सभी प्रकार के कानों में आसानी से फिट करके लगाया जा सकता है। 

इस Airpods का Size भी काफी ज्यादा बड़ा नहीं है, इस प्रॉडक्ट का साइज़ 28.5 x 20.2 x 23 mm और इसकी डिब्बी का साइज़ 68.9 x 36.6 x 28.2 mm का है। OnePlus Nord Buds 2R के Driver का Size 12.4 mm का है।

इस Airpods के अंदर 480 mAh की बैटरि है, जिसकी वजह से आपको 20 घंटे का लॉन्ग म्यूजिक टाइम मिल जाता है। इस मोबाइल के 5.3 वर्शन के ब्लुटूथ को आप 10 मीटर तक की रेंज में किसी भी मोबाइल, लैपटॉप, टैब्लेट के साथ में कनैक्ट करके म्यूजिक का मजा ले सकते है।

इसे आप 1999 रुपए में ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते है। Sweat Proof Inline Controls जैसे फीचर के साथ इसे खरीद सकते है। 

OPPO के Enco Buds 2 Aipods की डिटेल्स –

दूसरे नंबर पर हमने OPPO के बेहतरीन प्रॉडक्ट Enco Buds 2 को शामिल किया है, जो आपको बाकी सभी Airpods के मुक़ाबले सस्ते में मिलते है। OPPO के Enco Buds 2 को आप 1799 रुपए में ऑनलाइन Amazon यां Flipkart से खरीद सकते है।

Oppo ने अपने इस airpods में अच्छी बैटरि दी है, जिसे आप 1.5 घंटे में पूरा चार्ज करके 28 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ C Type केबल बॉक्स के साथ में आएगी।

यह Airpods Dynamic Driver के साथ सिर्फ Black Color के अंदर Foldable Desing में आता है। इसमें आपको Noise cancellation फीचर, Sweat Proof, Inline Controls के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

Oppo के इस प्रॉडक्ट को 10 मिटर तक की रेंज में आप किसी भी डिवाइस के साथ कनैक्ट कर सकते है। एक बार किसी डिवाइस के साथ कनैक्ट करने के बाद उसी डिवाइस के साथ में दुबारा ऑटो कनैक्ट होने का फीचर भी डिवाइस में है।

आप डिवाइस की मदद से वॉइस कंट्रोल, सॉन्ग चेंज आसानी से डाइरैक्ट क्लिक से कर सकते है। यह प्रॉडक्ट इस कीमत में काफी अच्छा पावर बैकअप दे देता है। आप इन्हे खरीदना चाहे तो आपके लिए ओपपो का प्रॉडक्ट काफी बढ़िया रहेगा। 

Select Vivo V30 Lite होगा 12 जीबी रेम के साथ लॉंच, कौनसे फीचर देखने को मिलेंगे मोबाइल में

Boat के Immortal 131 का रिवियू – 

Boat के प्रॉडक्ट मुझे काफी ज्यादा पसंद है, Immortal 131 को Boat ने एक अलग और unique design में तैयार किया है, जो आपको इस प्रॉडक्ट को देखने में एक अलग लुक देता है। इसकी 400 mAh की बैटरि है जो फुल चार्ज होने में 2 घंटे का टाइम लेती है। इसे एक बार पूरा चार्ज करने के बाद आप लगातार 40 घंटे तक बिना रुके सॉन्ग सुन  सकते है।

Boat ने अपने इस प्रॉडक्ट के अंदर Answer / End के Call Control के ऑप्शन दे दिये है। आप म्यूजिक की वॉइस को अपने वन टैप से सेट कर सकते है। इस प्रॉडक्ट का फ़िज़िकल डिज़ाइन कुछ इस प्रकार से किया गया है की आपके कान छोटे बड़े कैसे भी हो, यह एडजस्ट होकर सही ढंग से सेट बैठ जाता है।

Boat का यह प्रॉडक्ट BlackSabre, WhiteSabre दो कलर में ही मौजूद है। 5.3 वर्शन के ब्लुटूथ वर्शन को आप अपने मोबाइल में 33 फूट तक की दूरी में कनैक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है। एक baar आप किसी डिवाइस को इसके साथ में कनैक्ट कर लेते है तो दुबारा आप उसी डिवाइस को ब्लुटूथ को ऑन होने में ऑटोमैटिक कनैक्ट कर पाएंगे। 

यह डिवाइस आपको 1700 रुपए की कीमत मे भी Noise cancellation का फीचर आपको देता है। इसे आप Boat की Official Website से खरीद सकते है। 

Airpods खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें

आप किसी भी कंपनी का Airpods खरीदना चाहते है तो सबसे पहले आपको कंपनी के बजाय उस प्रॉडक्ट की डिटेल्स के बारे में जानकारी जरूर लें।

  • Airpods में यह जरूर देखें की वह आपके कानो में सही ढंग से सेट तो हो जाएगा। आपके कानों के हिसाब से Aipods की शेप होना जरूरी है।
  • Aipods का Battery Backup अच्छा होना चाहिए ताकि आपको बार बार Charging लगाए न रखना पड़ें।
  • Noise cancellation, Voice Control, कितनी दूरी तक ब्लुटूथ कनैक्ट रहेगा इसके बारे में पहले पता करें।

निष्कर्ष – 

दोस्तो मैंने इस लिस्ट में आपके साथ मेरी रिसर्च के आधार पर 2000 रुपए में सबसे बढ़िया फीचर और बैटरि बैकअप देते है उनके बारे में आपके साथ डिटेल्स में जानकारी शेयर की है। काफी सारे लोगों को किसी एक Specific Company के Product पसंद होते है, ऐसे में आप अपनी पसंदीदा कंपनी के किसी भी Airpods को खरीद सकते है।

ये तीनों Airpods आपको Noise cancellation के फीचर और Auto Pairing जैसे फीचर दे रहें है। इन प्रॉडक्ट की आपस में कीमत में सिर्फ 100 से 200 रुपए से अधिक का नहीं है।

Leave a comment