बेहतरीन डिज़ाइन और फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ POCO का यह मोबाइल आता है सिर्फ 6800 रुपए में

आप एक कम कीमत में फिंगर प्रिंट सेन्सर, शानदार बॉडी का डिज़ाइन और बड़ी बैटरि का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है? तो आज हम आपके लिए POCO का एक ऐसा स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लेकर आए है। जिसके अंदर 6800 रुपए की कीमत में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरि और 4 जीबी की रेम मिलती है।

इस मोबाइल को मैंने खुद खरीदा है और 10 दिन से ज्यादा चलकर भी देखा है। इसमें चार्जर 10 वॉट का होने के कारण चार्ज होने में थोड़ा टाइम जरूर लेता है परंतु एक बार चार्ज होने के बाद लंबे टाइम तक बैटरि बैकअप देता है। तो चलिये इस मोबाइल के बेहतरीन फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते है

Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

POCO C65 Mobile Review in Hindi

यहाँ हम इस मोबाइल का डिटेल्स में रिवियू करेंगे और इस मोबाइल के features, specification तथा इसकी बैटरि परफॉर्मेंस कैसी है इसकी डिटेल्स में चर्चा करेंगे। 

मोबाइल का डिज़ाइन और बॉडी मेटेरियल 

मोबाइल का डिज़ाइन कुछ प्रकार से Apple के Iphone 12 की तरह का देखने को मिलता है। जिसके राइट साइड के अंदर ऑन ऑफ बटन पर फिंगरप्रिंट सेन्सर है। इसकी राइट साइड में ऑन/ऑफ के साथ में वॉल्यूम कम करने और बढ़ाने का बटन है। वहीं लेफ्ट साइड में आपको सिम डालने का स्लॉट मिल जाता है। 

बॉडी काफी ज्यादा सुंदर है और Pastel Green Color में इस फोन का डिज़ाइन देखने में बहुत सुंदर लगता है, इसके डिज़ाइन को देखकर कहा नहीं जा सकता की यह सिर्फ 6800 रुपए में आने वाला मोबाइल फोन है। POCO ने इस मोबाइल का बैक और फ्रेम दोनों प्लास्टिक बॉडी के अंदर दिया है जो इस कीमत पर इतना ही एकस्पेक्ट किया जा सकता है। 

Techno भारत मेँ करेगा सस्ती कीमत पर बेहतरीन फीचर वाला मोबाइल? जानिए कीमत और फीचर

मोबाइल की परफॉर्मेंस और प्रॉसेसर कैसा है?

मोबाइल की रेम, रॉम, प्रॉसेसर को देखना जरूरी है। इस मोबाइल के अंदर आपको रेम में अलग अलग 3 वेरिएंट मिल जाते है। आप 6800 रुपए की कीमत में 4 जीबी रेम के साथ में 128 जीबी स्टोरेज वाला ऑप्शन सिलैक्ट कर सकते है।

इसके अलावा आप इसमें 6GB रेम, 128 जीबी की एक्सटर्नल मेमोरी तथा एक और वेरिएंट जिसमें 8जीबी रेम और 256जीबी रॉम मिल जाती है, उसका प्राइस 8250 रुपए होगा।

इस मोबाइल में POCO ने Media Tek का Helio G85 processor दिया है। इसका GPU आपको 1 GHz की Clock Speed देता है। Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) CPU के साथ में मोबाइल आपको इस कीमत में अच्छी परफॉर्मेंस देगा। Overall आपको इसकी परफॉर्मेंस इस कीमत के बाकी सभी मोबाइल से ज्यादा ही देखने को मिल रही है।

Realme GT 5 Pro होगा इंडिया में इन फीचर के साथ लॉंच, जानिए कीमत?

मोबाइल की डिस्प्ले और स्क्रीन क्वालिटी :

मोबाइल की स्क्रीन आपको एक 6.74 inches की अच्छे स्पेस वाली IPS LCD Display मिलती है। मोबाइल की डिस्प्ले की रेसोल्यूशन 720×1650 px की HD प्लस है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने हेतु कंपनी आपको बेहतरीन Corning Gorilla Glass v3 दे रही है।

Poco C65 में Bezel-less display waterdrop notch के साथ में आती है। डिस्प्ले का Refresh Rate 90Hz का जिसके चलते आपको ज्यादा लैग नहीं देखने को मिलेगा। मोबाइल की Height 168 mm, Width 78 m तथा मोबाइल का वजन 192 ग्राम है। 192 ग्राम वजन 5000 mAh की बैटरि के साथ में कोई ज्यादा नहीं है।

मोबाइल की कैमरा क्वालिटी और विडियो रेसोल्यूशन :

मोबाइल के अंदर POCO ने 3 बैक कैमरा दिये है परंतु देखने पर ऐसा लगेगा की सिर्फ दो कैमरा ही है। पहला कैमरा 50 MP f/1.8, Wide Angle वाला Primary Camera आता है, दूसरा कैमरा 2 MP f/2.4, Macro Camera है। कैमरा एक बढ़िया तरीके से Autofocus भी करता है और LED Flash Light भी मोबाइल से अंधेरे में कैमरा से फोटो क्लिक करने के लिए मिलता है।

अप इस बैक कैमरा की मदद से 8150 x 6150 Pixels की रेसोल्यूशन वाली फोटो क्लिक कर सकते है। 1920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps पर आप अलग अलग दो रेसोल्यूशन में विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

आपको Poco का यह कैमरा 10 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus, Voice Shutter जैसे काफी सारे फीचर इतनी कम कीमत में प्रोवाइड करवा रहा है जो कम से कम 10 हजार से ज्यादा कीमत वाले फोन में ही देखने को मिलते है।

इसके साथ में आपको 8 मेगा पिक्सेल का एक सेलफ़ी कैमरा दिया जाता है। आप सेलफ़ी कैमरा की मदद से 1920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps दो रेसोल्यूशन पर सेलफ़ी विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Honor Magic 6 Pro होगा लॉंच, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

बैटरि और चार्जर – 

मोबाइल के साथ में 5000 mAh की एक बड़ी बैटरि आती है, जिसे फुल चार्ज करने के बाद आप एक दिन तक बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते है। मोबाइल के साथ कंपनी की तरफ से 18W का एक फास्ट चार्जर आता है और मोबाइल में नया C Cable चार्ज करने के लिए लगेगा। 

कीमत और अन्य फीचर:

मोबाइल इंडिया के अंदर 5G को सपोर्ट नहीं करता है और 6800 रुपए की कीमत में हमें मोबाइल 5जी सपोर्ट करे यह एकस्पेक्ट भी नहीं करना चाहिए। इस मोबाइल के आपको तीन अलग अलग Pastel Blue, Matte Black, Pastel Green कलर मिलते है। 

मोबाइल की इंडिया में 4जीबी के साथ 128 जीबी स्पेस वाले वेरिएंट के साथ 6800 रुपए की कीमत है। वही इसके 8 जीबी रेम के साथ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 8400 रुपए तक देखने को मिलेगी। इसके अलावा आप मोबाइल में एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्पेस को 1 टीबी तक बढ़ा सकते है। 

निष्कर्ष – 

दोस्तो आप इस मोबाइल की कम कीमत और specification के बारे में जानकार इसे खरीदने का मन जरूर बना चुके होंगे। कम बजट में आज के समय में यह एक बेहतरीन मोबाइल हो सकता है जो आपको एक अच्छा डिज़ाइन, अच्छी रेम और प्रॉसेसर के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। 

इंडिया में यह मोबाइल दिसम्बर 2023 में लॉंच हुआ था, जिसके बाद इसे Amazon और Flipkart जैसी साइट से भरपूर खरीदा गया और ज़्यादातर लोगों ने खरीदने के बाद इस मोबाइल के पॉज़िटिव रिवियू ही दिये है।

वहीं कुछ इस मोबाइल की बैटरि के चार्ज होने में समय लगता है ऐसा कहा है परंतु एक 18 वॉट के चार्जर के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरि को चार्ज करने में समय जरूर लगेगा। अगर आप एक बार मोबाइल की बैटरि चार्ज कर लेते है तो 12 से 15 घंटे आपको दुबारा चार्ज की तरफ देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Leave a comment