Techno भारत मेँ करेगा सस्ती कीमत पर बेहतरीन फीचर वाला मोबाइल? जानिए कीमत और फीचर

Techno भारतीय बाजार में कम कीमत में मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक मोबाइल बहुत ही कम कीमत में अच्छी रेम प्रॉसेसर और डिस्प्ले के साथ में बाजार में उतारने वाला है।

जिसके बारे में कुछ Specification और कैमरा क्वालिटी से जुड़ी जानकारी लीक हुए है, हम इन जानकारी को आपके साथ में शेयर करने वाले है। यहाँ पर आपको इस मोबाइल की इंडिया के अंदर लॉंच करने की तारीख क्या होगी? 

इस मोबाइल में आपको कौनसे कौनसे कलर मिलने वाले है, और मोबाइल के साथ में बैटरि और चार्जर किस प्रकार का रहेगा? यह सारी जानकारी डिटेल्स में शेयर करेंगे। वहीं सबसे अंत में आपको इस मोबाइल की कीमत कितनी रहने की संभावना है यह भी बताएँगे। 

Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

Tecno Camon 30 Pro 5G भारत में लॉंच कब होगा? 

बहुत से लोग इस मोबाइल का काफी समय से इंतजार कर रहे है। काफी सारे लोगों को Techno के मोबाइल पसंद होते है और कम कीमत पर अच्छी रेम और प्रॉसेसर मिलने के कारण हर कोई खरीदना चाहते है। ऐसे में आपको इस मोबाइल को खरीदने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इंडिया के अंदर Tecno Camon 30 Pro 5G Mobile 2 April से Available है। आप इस मोबाइल को बाजार से Iceland Basaltic Dark, Alps Snowy Silver रंग में खरीद सकते है। 

कैमरा और विडियो क्वालिटी कैसी होगी? 

आपको अपने मोबाइल फोन के कैमरा से फोटो क्लिक करनी है? यां आप विडियोग्राफी करना चाहते है तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है। इसमें आप 25 हजार से भी कम कीमत में बढ़िया मेगा पिक्सेल और हाइफ्रेम के साथ विडियो रेकॉर्ड करने वाला मोबाइल फोन पा लेते है।

इस मोबाइल में आपको 3 Back Camera मिलते है, जिसके अंदर पहला कैमरा 50 MP का है और इसमें f/1.88, Wide Angle मिल जाता है। इसके बाद में दूसरा बैक कैमरा आपको Ultra-Wide Angle के साथ में 50 MegaPixel के साथ ही मिल जाता है। वही Techno ने इस मोबाइल में 2 मेगा पिक्सेल का Depth Camera भी दिया है। जिसकी मदद से आप ऑब्जेक्ट और कैमरा के बीच में कितनी Distance है इसका अंदाज लगा पाएंगे। 

Back Camera में आपको ऑटोफोकस, Dual LED Flash Light और IMX890, Exmor-RS CMOS Sensor मिल जाएंगे। 8150 x 6150 Pixels में आप इस मोबाइल की मदद से बढ़िया क्वालिटी की फोटो निकाल सकते है 

3840×2160 पिक्सेल की क्वालिटी पर आप 60 फ्रेम प्रति सेकंड की विडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। Dual Video Recording आपको इस प्राइस के मोबाइल पर सिर्फ Techno दे रहा है। 

इसके अंदर आपको सामने का सेलफ़ी कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का ही मिलता है। जिसकी मदद से आप Wide Angle में AutoFocus की मदद से फोटो क्लिक कर पाएंगे। 

Techno ने अपने इस मोबाइल में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे काफी सारे कैमरा फीचर दे दिये है।

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

प्रॉसेसर की परफॉर्मेंस कैसी होगी? जानिए

मोबाइल के अंदर 12 जीबी की बड़ी आरईएम आपको Techno देगा, जिसके साथ आप 512 जीबी की इंटेर्नेल मेमोरी पाएंगे परंतु कोई भी एक्सट्रा स्पेस के लिए आपको मेमोरी कार्ड डालने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है। 

कंपनी ने आपको इसके अंदर MediaTek Dimensity 8200 प्रॉसेसर दिया है जो Octa core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) CPU के साथ में आता है। 

इसके अलावा कंपनी ने बढ़िया कलर experiance के लिए Graphics Card भी Mali-G610 MC6 का दिया है। जो आपको Gaming खेलते समय Color और Graphics में बहुत सही ढंग से देखने को मिलेगा। 

डिस्प्ले क्वालिटी और स्क्रीन साइज़ : 

Tecno Camon 30 Pro के इस 5जी के मोबाइल में आपको 6.78 इंच की एक बड़ी Amoled Display देखने को मिल जाती है। स्क्रीन की रेसोल्यूशन Full HD plus है, जिसमें आपको 1080×2436 px तक की रेसोल्यूशन की विडियो क्वालिटी सही ढंग से देखने का मौका मिलेगा।

मोबाइल की डिस्प्ले Punch Hole के साथ में Bezel Less है। मोबाइल का स्क्रीन तो बॉडी रैशियो 89 प्रतिशत तक का है। 

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

बैटरि और चार्जर कैसा होगा? 

मोबाइल में 5000 MAh की बड़ी Without Removable बैटरि मिल जाती है। कंपनी ने मोबाइल के सतह में 70 वॉट का एक बड़ा चार्जर दिया है जिसकी मदद से आप 100% मोबाइल को पूरा चार्ज सिर्फ 50 मिनट के समय में कर सकेंगे। 

मोबाइल की cabel आपको सी टाइप का मिल रहा है परंतु इसमें किसी भी प्रकार का Wireless Charger नहीं देखने को मिलेगा और न ही इसके अंदर Reverse Charging का कोई ऑप्शन है।

निष्कर्ष

इस कीमत के अंदर मोबाइल काफी अच्छे फीचर दे रहे है। मोबाइल की कीमत 25 हजार से ज्यादा नहीं होंगी और मोबाइल दो कलर में मिलने वाला है। कैमरा क्वालिटी की बात करें तो फ्रंट और बैक दोनों कैमरा बेहतरीन है। परंतु प्रॉसेसर इसमें सिर्फ मीडिया टेक का ही दिया जा रहा है।

वहीं मोबाइल में आपको 15 जीबी रेम के साथ में अलग अलग मेमोरी के साथ में वेरिएंट ज्यादा देखने की नहीं मिल रहे है। परंतु इस कीमत में आप इस मोबाइल में जो फीचर देख रहे है वो काफी बढ़िया है।

Leave a comment