Huawei Pura 70 Pro भारत में हो सकता है 75 हजार कीमत पर लॉंच, जाने फीचर

अधिकतर लोगों को महंगे फोन रखना काफी पसंद होता है, ऐसे में आप भी कोई अच्छा महंगा फोन अपने कलेक्शन में जोड़ना चाहते है तो Huawei Pura 70 Pro आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह मोबाइल भारत में जल्द ही आने वाला है।

इस मोबाइल के फीचर और specification काफी वायरल हो रहे है, तो हमने सोचा की इस मोबाइल में क्या खास चीजें आपको देखने को मिल सकती है उसकी जानकारी दे दी जाए। तो यहाँ इसमें मिलने वाली रेम, प्रॉसेसर, स्क्रीन, कैमरा क्वालिटी के बारे में ओवरव्यू देने वाले है।

Motorola ने लॉंच किया 42 घंटे बैटरि बैकअप वाले खास ईयरबड्स

रेम और रॉम : 

यह मोबाइल ज्यादा अलग अलग रेम वेरिएंट में बाजार में नहीं उतरने वाला है। इसमें आपको 12GB का एक मोबाइल वेरियंट मिलेगा। जिसके साथ में आप 256जीबी, 512जीबी, 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ में चुन सकते है।

आप ज्यादा स्टोरेज चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ एक्सट्रा पे भी करना पड़ेगा। इसमें आप किसी भी प्रकार का एक्सटर्नल स्पेस नहीं बढ़ा सकते है, क्योंकि कोई भी कार्ड इन्सर्ट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। 

प्रॉसेसर क्वालिटी : 

Huawei ने इस मोबाइल के अंदर आपको Kirin 9010 (7 nm) का चिपसेट मिलता है, जो Gaming और ज्यादा हैवि काम मोबाइल पर करने के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इस प्राइस के अंदर प्रॉसेसर आपको और बढ़िया भी मिल सकता था। 

इसके अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS 4.2 मिलता है जो आंड्रोइड वर्शन से काफी बेहतर है। सीपीयू आपको Huawei के द्वारा Octa-core (1×2.3 GHz Taishan Big & 3×2.18 GHz Taishan Mid & 4×1.55 GHz Cortex-A510) दिया जा रहा है।

8000 की कीमत में मिलेंगे ये बेहतरीन मोबाइल फोन, जाने फीचर

तीन बैक कैमरा और एक फ्रंट कैमरा क्वालिटी : 

इस मोबाइल के अंदर Huawei ने यूजर को 3 बैक कैमरा दिये है जिनकी कैमरा क्वालिटी मानी जा रही है की काफी ज्यादा बेहतरीन होगी। इसमें आपको पहला प्राइमरी कैमरा 50 MP का f/1.4-4.0, 25mm (wide), 1/1.3″, PDAF, Laser AF, OIS के साथ में देखने को मिलेगा। जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने के लिए माना जाने वाला है।

वहीं दूसरा कैमरा आपको 48 मेगापिक्सेल का मिलेगा जिसमें f/2.1, 93mm (telephoto), PDAF (5cm – ∞), OIS, 3.5x का optical zoom भी मिलता है। जो काफी बढ़िया कैमरा है इसके अलावा तीसरा कैमरा अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। जो 12.5 मेगापिक्सेल का है। जिसमें आप f/2.2, 13mm (ultrawide) देख सकते है।

कैमरा में आपको फ्लैश लाइट, panorama, HDR का ऑप्शन मिलेगा। 

इस कैमरा से आप 4K की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, जो मुझे इसके प्राइस में काफी कम क्वालिटी लगी। क्योंकि इससे आधे प्राइस के मोबाइल में भी आपको 8K Video Recording के ऑप्शन देखने को मिल रहे है। जिसके अंदर Huawei थोड़ा बेहतर कर सकता था।

इसके अलावा इसमें 1080p में भी विडियो को रेकॉर्ड कर सकते है विडियो HDR, gyro-EIS, OIS जैसे फीचर के साथ में देखने को मिलेगी। 

फ्रंट कैमरा में आपको बिना फ्लैश के 13 मेगा पिक्सेल का एक सिंगल कैमरा मिलेगा। जिसमें आप f/2.4, (ultrawide), AF फीचर देखेंगे। HDR, panorama जैसे फीचर के साथ आप बढ़िया क्वालिटी में सेलफ़ी कैमरा से भी विडियो को रेकॉर्ड कर पाएंगे। 

आपका भी बजट 50 हजार रुपए से कम है? तो खरीद सकते है ये लैपटॉप

डिस्प्ले और स्क्रीन साइज़ : 

इस मोबाइल में आप 6.8 inches की एक बड़ी स्क्रीन देख सकते है। स्क्रीन आपको 1260 x 2844 pixels रेसोल्यूशन के साथ में Kunlun Glass 2 के प्रोटेक्षण के साथ में मिलेगा। इसमें आपको स्क्रीन की क्वालिटी LTPO OLED, 1B colors, HDR, 120Hz, 2500 nits (peak) मिलेगी। मोबाइल की Punch Hole Display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में देखने को मिलेगा। 

बैटरि और चार्जर से जुड़ी जानकारी : 

इस मोबाइल में आपको एक 5000 mAh से भी बड़ी बैटरि देखने को मिलेगी। जिसके साथ में आपको 100W Super Fast Charge भी मिल जाता है, वहीं कंपनी ने इसके साथ 80 वॉट का एक वायरलेस चार्जर भी दिया है। जिससे आप बिना चार्जर को कनैक्ट किए वायरलेस भी अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे। 

इसमें मुझे रिर्वस चार्जिंग का फीचर बहुत बढ़िया लगा क्योंकि इस मोबाइल से आप किसी दूसरे मोबाइल को  20 वॉट के साथ में फास्ट चार्जिंग कर पाएंगे। 

कंपनी ने मोबाइल की पूरी बैटरि चार्ज होने में कितना टाइम लगेगा इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसकी बैटरि और मोबाइल का चार्जर दोनों काफी बेहतरीन है।

अन्य फीचर : 

मोबाइल में Under Display Fingerprint सेंसर मिल जाता है। मोबाइल को कंपनी तीन अलग अलग रंगो में बाजार में लॉंच करेगी जिसमें काला, सफ़ेद और पर्पल कलर होगा। मोबाइल का 220 ग्राम वजन के कारण मोबाइल थोड़ा भारी लग सकता है। 

Huawei Pura 70 Pro Price in India

बहुत से टेक एक्सपेर्ट का मानना है की यह मोबाइल भारत में 70 हजार से 75 हजार रुपए तक की कीमत में रिलीज होगा।

Leave a comment